Senco Gold IPO Listing: सेन्को गोल्ड की मार्केट में धांसू एंट्री, 36% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू


Senco Gold IPO Listing: गहने बेचने वाली दिग्गज कंपनी सेन्को गोल्ड (Senco Gold) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी तगड़ा रिस्पांस मिला था और 77 गुना से अधिक बोली मिली थी। इसके शेयर 317 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं और अब आज इसकी घरेलू मार्केट में 431 रुपये के भाव (Senco Gold Listing Price) पर एंट्री हुई है यानी 36 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी कायम है। फिलहाल बीएसई पर यह 435 रुपये में मिल रहा है यानी कि आईपीओ निवेशक हर शेयर पर 118 रुपये यानी 37 फीसदी से अधिक फायदे में हैं।

Senco Gold IPO को मिला था शानदार रिस्पांस

सेन्को गोल्ड का 405 करोड़ रुपये का आईपीओ 4-6 जुलाई के बीच खुला था। इसके आईपीओ में निवेशकों ने खूब पैसे लगाए और ओवरऑल यह इश्यू 77.25 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 190.56 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 68.44 गुना और खुदरा निवेशकों का 16.28 गुना भरा था।

Alphalogic IPO Listing: आईपीओ निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन, जुटाए गए पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल

इसके तहत 270 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी हुए हैं और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। अब नए शेयरों के जरिए कंपनी ने जो पैसे जुटाए हैं, उसका इस्तेमाल यह वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Senco Gold के बारे में डिटेल्स

यह कंपनी सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ब्रांड के तहत गहने बेचती है। यह सिर्फ सोने-चांदी, प्लेटनिम, डायमंड और बाकी मेटल्स के गहने ही नहीं बेचती है बल्कि कॉस्ट्यूम ज्वैलरी, सोने-चांदी के सिक्के और चांदी के बर्तन की भी बिक्री करती है। देश के 13 राज्यों के 99 शहरों और नगरों में इसके 136 से अधिक शोरूम हैं जिसमें से 70 यह कंपनी खुद ऑपरेट करती है और 61 फ्रेंचाइजी शोरूम हैं।

Multibagger Stocks: 28 हजार बने एक करोड़, अब भी इस टाइल कंपनी में एक्सपर्ट को दिख रहा दम

अब वित्तीय सेहत की बात करें तो कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 61.48 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 129.10 करोड़ रुपए और फिर वित्त वर्ष 2023 में 158.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कंसालिडेटेड रेवेन्यू भी वित्त वर्ष 2021 में 2,674.92 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 3,547.41 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 4,108.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *