यूपी में आई बाढ़ के कारण कल नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, चेक करें ट्रेनों का नाम, कहीं ये आपकी ट्रेन तो नहीं

Train Cancelled: बारिश और बाढ़ के कारण रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली और यूपी में आज भी हालातों में सुधार नहीं हुआ है। दिल्ली में यमुना नदी की तरफ से जाने वाली ट्रेनों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है। बारिश, बाढ़ के कारण अमृतसर, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली जाने या आने वाली ट्रेनों पर ज्यादा असर पड़ा है। यही कारण है कि रेलवे ने कई ट्रेनों को कल तक के लिए कैंसिल कर दिया है। कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। यहां नीचे उन ट्रेनों के नंबर और नाम की लिस्ट दी है जिन्हें कैंसिल कर दिया गया है या डायवर्ट कर दिया गया है।

बाढ़ के कारण इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

कल ये ट्रेनें रहेंगी नहीं चलेगी

यूपी, पंजाब, जम्मू की तहफ जाने वाली करीब 15 ट्रेनें शनिवार और कल रविवार के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस

15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

15119/15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस

15005 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस

15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस

15655/15656 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस

15006 राप्ती-गंगा एक्सप्रेस

दिल्ली जाने वाली इन ट्रेनों के रूट किया गया बदलाव

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस के रास्ते को बदलकर दिल्ली-नई दिल्ली-साहिबाबाद कर दिया गया है।

12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस के रास्ते को बदलकर साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली कर दिया है।

15910 और 15909 लालगढ़-डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस को दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद स्टेशन के जरिये आएगी।

15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनस से जाएगी।

12036 दिल्ली-टनकपुर एक्सप्रेस दिल्ली के स्थान पर मुरादाबाद से चलेगी।

12327 हावड़ा–देहरादून उपासना एक्सप्रेस को रुड़की को नजीमाबाद में टर्मिनेट कर वहीं से वापस दोबारा चलाया जाएगा।

DMart Q1 Result : मुनाफा 2% बढ़कर 658.71 करोड़ पर पहुंचा, लेकिन अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *