Top Picks: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर दी खरीदारी की सलाह, निवेश कर कमा सकते है मुनाफा

बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स-निफ्टी और निफ्टी बैंक आज फिर से नए शिखर पर नजर आ रहा है। सेंसेक्स 66900 और निफ्टी 19800 के करीब पहुंचा है। ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी हो रही है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा जोश में है। HDFC बैंक, ICICI बैंक और इंडिसइंड बैंक में 1 परसेंट से ज्यादा का उछाल दिखा रहा है। वहीं मिडकैप शेयरों पर दबाव दिख रहा है। नतीजों के बाद LTIMindtree में मुनाफावसूली हावी है। शेयर 2% नीचे टूटा है। कंपनी की constant currency Revenue ग्रोथ फ्लैट रही है। वहीं टाटा एलेक्सी भी रिजल्ट्स के बाद फिसला है। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते है एक नजर।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

ICICI Bank प्रकाश गाबा ने ICICI Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 963 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 990 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

manasjaiswal.com के मानस जयसवाल की पसंद

कोटक महिंद्रा बैंक – मानस जयसवाल ने कोटक महिंद्रा बैंक में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1874 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1950रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते की पसंद

ग्रासिम (फ्यूचर्स)- राजेश सातपुते ने ग्रासिम में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1770 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1840/1850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

आशीष बहेती की पसंद

बैंक ऑफ बड़ौदा- आशीष बहेती ने बैंक ऑफ बड़ौदा में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 199 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 206 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Arihant Capital की कविता जैन की पसंद

एचडीएफस बैंक – कविता जैन ने एचडीएफस बैंक में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 1655रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1720 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

राजेश पालविया की पसंद

नाल्को (फ्यूचर्स) – राजेश पालविया ने नाल्को में खरीदारी की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 90 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 98/100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Stock Market LIVE Updates: रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे फिसला बाजार, LTIMindtree, Tata Motors टॉप लूजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *