SBI ग्राहकों को दे रहा है खास फायदा, सिर्फ 31 अगस्त तक उठा सकते हैं फायदा, जल्द जाएं अपनी ब्रांच

SBI: भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। ये फायद ग्राहकों को लिमिटेड पीरियड के लिए मिल रहा है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं और होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक रियायती दर के साथ होम लोन पर 50% से 100% तक की छूट ग्राहकों दे रहा है। यह रियायत रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, NRI और ऑन होम पर मिल रही है। ग्राहकों को एसबीआई के होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में छूट 31 अगस्त 2023 तक मिल रही है।

SBI प्रोसेसिंग फीस पर दे रहा है छूट

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक HL और टॉप अप के सभी वेरिएंट पर कार्ड रेट पर 50% की छूट है। यहां आपको जीएसटी के साथ न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। टेकओवर पर फीस, रीसेल और रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टीज पर 100 फीसदी की छूट प्रोसेसिंग फीस पर मिलेगी। इंस्टा होम टॉप अप, रिवर्स मॉर्टगेज और EMD के लिए प्रोसेसिंग फीस पर कोई छूट नहीं होगी।

होम लोन पर इतनी है प्रोसेसिंग फीस

अभी रियायत के बगैर एसबीआई होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस होम लोन का 0.35 फीसदी और जीएसटी लगात है। जो कि 2,000 रुपये प्लस जीएसटी है। जीएसटी के साथ अधिकतम प्रोसेसिंग फीस 10,000 रुपये है। 750-800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर के लिए होम लोन की ब्याज दर बिना किसी रियायत के 9.15% है।

SBI ने महंगे किये लोन

बता दें कि एसबीआई ने भी करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए लोन की दरें महंगी कर दी हैं। दरअसल बैंक ने एमसीएलआर दर में बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण बैंक के होम लोन और कार लोन सभी महंगे हो गए हैं। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एमसीएलआर दर अब 8 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच होगी। बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में भी एसबीआई ने एमसीएलआर रेट में बढ़ोतरी की थी।

UK में कार बैटरी का प्लांट लगाएगा टाटा ग्रुप, 4 अरब पाउंड निवेश करने के प्लान से शेयरों में आई तेजी

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *