HUL के नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

HUL के Q1 मुनाफे में उम्मीद के मुताबिक 7 परसेंट का उछाल देखने को मिला। लेकिन 3 परसेंट के साथ घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम रही। अबकी बार कंपनी के पांच तिमाहियों में सबसे कमजोर आकंड़े नजर आये। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही जबकि इसके 5-6% रहने का अनुमान था। Q1 में ग्रामीण क्षेत्र में ग्रोथ पॉजिटिव रही। कंपनी का 75% पोडक्ट पोर्टफोलियो में मार्केट शेयर बढ़ा है। पहली तिमाही में सभी तीनों सेगमेंट के मार्जिन मजबूत रहे। कंपनी का कहना है कि मॉनसून की चाल पर आगे की डिमांड निर्भर रहेगी। इसके अलावा प्रोडक्ट कीमतों में आगे कमी आने की उम्मीद है।

मॉर्गन स्टैनली ने एचयूएल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,408 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में आय अनुमान से चूक गई। कमजोर वॉल्यूम ग्रोथ, कम कीमत वृद्धि और मीडिया निवेश से विपरीत परिस्थितियां नजर आई।

मैनेजमेंट को 2-3 तिमाहियों में उपभोक्ता डिमांड में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है।

जेफरीज ने एचयूएल पर रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,875 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 2770 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 3% की वॉल्यूम वृद्धि के साथ कमजोर नतीज रहे। फूड्स सेगमेंट स्थिर रहने से पिछली 5 तिमाही में ये तिमाही सबसे कमजो रही। प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के साथ-साथ उच्च ओवरहेड्स के कारण A&P में भी वृद्धि हुई। पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन अनुमान से कम रही। वॉल्यूम ग्रोथ में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। इन्होंने इसके ईपीएस अनुमान में 1-3% की कटौती की है।

INFOSYS का मुनाफा घटा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

एचएसबीसी ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q1 वॉल्यूम और बिक्री वृद्धि अनुमान से कम थी। ग्रॉस मार्जिन और एएंडपी का विस्तार हो रहा है। जबकि EBITDA मार्जिन थोड़ा नीचे रही।

जेपी मॉर्गन ने एचयूएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2850 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि तिमाही आधा पर कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में सुधार के रुझान पर सकारात्मक रही। मौसम संबंधी जोखिमों पर नजर बनी रहेगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *