सोने चांदी के भाव आज : एमसीएक्स में सोना गिरा, विदेशी बाजार में भी गोल्ड में नरमी
गोल्ड (Gold) में 24 जुलाई को दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 11:42 बजे 154 रुपये यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 59,155 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विदेशी बाजार में भी सोने में कमजोरी देखने को मिली। सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 4.10 डॉलर कमजोरी के साथ 1,962.50 डॉलर प्रति औंस था। जुलाई में सोने में एमसीएक्स में 1.93 फीसदी यानी 1,123 रुपये की तेजी आई है। 2023 में सोने ने 7.87 फीसदी यानी 4,326 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिटर्न दिया है। जुलाई में चांदी का भाव करीब 7.04 फीसदी यानी 4,930 रुपये चढ़ा है। 2023 में चांदी में 8.04 फीसदी यानी 5,580 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है।
बीते हफ्ते कीमतें सीमित दायरे में
IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि बीते हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, हफ्ते की शुरुआत में गोल्ड ने 59,884 रुपये 10 ग्राम और चांदी ने 76,674 रुपये प्रति किलो को पार करने की कोशिश की थी। लेकिन, हफ्ते के आखिरी दिन गोल्ड में मुनाफावसूली देखने को मिली। यह 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 59,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 1.37 फीसदी गिरकर 74,950 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
एक्सपर्ट की राय
गुप्ता ने सपोर्ट लेवल पर सोने में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सोने और चांदी में ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। हालांकि, आने वाले दिनों में इनकी कीमतों पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले का असर पड़ेगा। सोने के लिए 58,800 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद सपोर्ट 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इसे 59,800 रुपये पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा। इस लेवल को पार करने के बाद दूसरा रेसिस्टेंस 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिलेगा।