आज भारतीय बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होने के संकेत मिल रहे हैं। 21 जुलाई को बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली थी। इंफोसिस और एचयूएल के कमजोर गाइडेंस ने मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर दिखाया।कारोबार को अंत में सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66,684 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।
Stock Market: बाजार खुलने से पहले जानिए निफ्टी-बैंक निफ्टी पर आज किन लेवल्स पर मिलेगा मुनाफा
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19808-19840 और बड़ा रेजिस्टेंस 19897-19934/19977 पर है। पहला बेस 19693-19644(10DEMA) का और बड़ा बेस 19597-19551 पर है। पहली बार निफ्टी का मोमेंटम ठंडा पड़ा है। 19800 के पुट राइटर्स के जोन और पिछले दिन के नीचे बंद हुआ है। FIIs के आंकड़े निगेटिव, कैश में बिकवाली की है। FIIs ने इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में लॉन्ग सौदे घटाए है। 19800-19900-20000 जोन में कॉल राइटर्स, 3.93 करोड़ शेयरों का OOI है। पुट राइटर्स का भरोसा कम हुआ है। 19744 के नीचे रिस्क घटाने की राय दी थी। 19693-19644 कायम रहने तक शॉर्ट ना करें। 1ODEMA (19644) तक गिरावट या 19840 के ऊपर टिकने पर खरीदें। 19840 के ऊपर टिकने पर 19897-19934 का स्विंग संभव है। अगर 19597 के नीचे फिसले तो गिरावट और बढ़ सकती है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 46287/46390-46434और बड़ा रेजिस्टेंस 46512-46691/46826पर है। पहला बेस 45944-45810 का और बड़ा बेस 45696-45540 पर है। इंडेक्स मजबूत, ICICI बैंक, SBI और कोटक बैंक का साथ मिला। लॉन्ग बनें रहें, वीकेंड तक लॉन्ग सौदे ले जाने की राय थी। पुट राइटर्स के मुताबिक 46000 पर मजबूत बेस है। 46000-45800 के बीच 57 लाख शेयरों का OI है। 46500 पर भारी कॉल राइटर्स, 20.60 लाख शेयरों का OI है, बेस-1 तक गिरावट में खरीदारी करने का रुख कायम रखें। 46390-46434-46515 निकलने और मुनाफावसूली का जोन है। 46512 टिकने पर ही नई तेजी आएगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।