Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:21 जुलाई को बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली थी। इंफोसिस और एचयूएल के कमजोर गाइडेंस ने मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर दिखाया। निवेशकों और ट्रेंडरों ने हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों के आने से पहले सावधानी बरती। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66,684 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनया। ऑवरली चार्ट पर इंडेक्स ने 50-डे ईएमए (19,704) पर सपोर्ट लिया और डेली चार्ट पर, इसने 19700 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखा।

ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला था। बाजार में दो बढ़ने वाले शेयरों तीन गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई थी। वोलैटिलिटी भी दिन के हाई से कम होकर सेटल हुई थी। ये निकट अवधि में बाजार में स्थिरता का संकेत है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 2.54 फीसदी गिरकर 11.49 के स्तर पर आ गया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 19700 पर पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल पर ही सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। अगर इंडेक्स इस लेवल को तोड़ता है तो इससे बाजार में करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर 20000 के स्तर पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

इस फंड मैनेजर का एनबीएफसी, रिटेल बैंक, इंजीनियरिंग और नए जमाने के टेक शेयरों पर आया दिल, जानिए क्या है वजह

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19706 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19662 और 19590 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19849 फिर 19893 और 19965 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 45954 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 45849 और 45680 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 46293 फिर 46398 और 46567 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19900 की स्ट्राइक पर 1.1 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 74.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19000 की स्ट्राइक पर 81.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 18.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 20000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Alkem Laboratories, Power Grid Corporation of India, Crompton Greaves Consumer Electricals, Asian Paints और Dabur India के नाम शामिल हैं

33 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर 21 जुलाई के कारोबार में 33 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Mphasis, IndiaMART InterMESH, Coromandel International, Sun TV Network और Can Fin Homes के नाम शामिल हैं।

54 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 जुलाई के कारोबार में जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Havells India, Dr Lal PathLabs, Delta Corp, Punjab National Bank और Container Corporation of India के नाम शामिल हैं।

73 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 जुलाई के कारोबार में जिन 73 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Reliance Industries, UltraTech Cement, Cholamandalam Investment and Finance Company, Metropolis Healthcare और Dixon Technologies के नाम शामिल हैं।

28 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 21 जुलाई के कारोबार में जिन 28 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Atul,Balrampur Chini Mills, United Spirits, ABB India और RBL Bank के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

21 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,998.77 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,290.73 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

24 जुलाई को NSE पर 6 स्टॉक्स बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, मणप्पुरम फाइनेंस और पंजाब नेशनल बैंक F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

24 जुलाई को आने वाले नतीजे

आज 24 जुलाई को टाटा स्टील, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, टीवीएस मोटर कंपनी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, पूनावाला फिनकॉर्प, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल, चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, ग्रेविटा इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जेके पेपर, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, शारदा क्रॉपकेम, शॉपर्स स्टॉप, एसआरएफ और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आएंगे।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *