L&T Q1 Results : जून तिमाही में 46% बढ़ा मुनाफा, बोर्ड ने शेयर बायबैक को दी मंजूरी

L&T Q1 Results : लार्सन एंड टर्बो (Larsen & Toubro-L&T) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही नतीजों के साथ ही कंपनी ने शेयर बायबैक की घोषणा भी की है। कंपनी ने अधिकतम 3000 रुपये प्रति शेयर तक के भाव पर बायबैक के फैसले को मंजूरी दी है। इस तरह शेयर बायबैक पर कुल 10000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड भी देगी।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 47882 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में दर्ज 35853 करोड़ रुपये की तुलना में 34 फीसदी अधिक है। रेगुलेटरी फाइलिंग में यह भी बताया गया कि तिमाही के दौरान EBITDA 4,869 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 3,953 करोड़ रुपये की तुलना में 23 फीसदी अधिक है। L&T ने सब्सिडियरी कंपनी L&T एनर्जी ग्रीन टेक में 506 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी है। EBITDA मार्जिन 10.2 फीसदी पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11 फीसदी की तुलना में कम है।

बायबैक और डिविडेंड

एलएंडटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के टेंडर ऑफर रूट इक्विटी शेयरों के माध्यम से 10000 करोड़ रुपये से अधिक की (बाय-बैक पर टैक्स को छोड़कर) बाय-बैक को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। इसके अलावा, बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 6 रुपये के स्पेशल डिविडेंड को भी मंजूरी दे दी है।

कंपनी को मिले कई बड़े ऑर्डर

कंपनी को जून तिमाही के दौरान ग्रुप लेवल पर 65520 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें सालाना आधार पर 57 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। तिमाही के दौरान, रेल, रिन्यूएबल, रूरल वाटर सप्लाई, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन, आईटी और ऑफिस स्पेस और हाइड्रोकार्बन बिजनेस के ऑनशोर और ऑफशोर वर्टिकल जैसे कई क्षेत्रों में ऑर्डर हासिल हुए। तिमाही के दौरान 27646 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ऑर्डर मिले, जो कुल ऑर्डर फ्लो का 42 फीसदी है। 30 जून 2023 तक ग्रुप की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 412,648 करोड़ रुपये है, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की हिस्सेदारी 29 फीसदी है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *