40 रुपये उछलेगा ये स्टॉक, 25 रुपये फिसलेगा यह शेयर, डीलर्स ने दोनों पर लगाया दांव
शेयर बाजार में सरकारी बैंकों में तेजी लौटती नजर आई। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा बढ़ा। केनरा बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा में एक परसेंट तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं FMGC शेयरों में भी रौनक नजर आई। ITC का शेयर 2% चढ़ा। पहली तिमाही में PNB का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 1255 करोड़ पर पहुंचा। ब्याज से कमाई में 26% की बढ़त देखने को मिली। NPA में भी कमी आई। वहीं घाटे से मुनाफे में लौटने के बाद टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में खरीदारी का मूड देखने को मिला। टाटा मोटर्स DVR में 12% से ज्यादा का उछाल नजर आया। कंपनी टाटा मोटर्स DVR को डीलिस्ट करेगी। इसके 10 शेयर पर टाटा मोटर्स के 7 शेयर मिलेंगे। इस बीच डीलिंग रूम्स मे दो शेयरों में एक्शन नजर आया। डीलर्स ने कोलगेट के शेयर में खरीदारी करवाई। जबकि टेक महिंद्रा के शेयर में बिकवाली करवाई।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने कोलगेट के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स ने इसमें अपने क्लाइंट्स को BTST strategy यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की राय दी है। डीलर्स को लगता है इस स्टॉक में 30-40 के रुपये की अपसाइड देखने को मिली। आज इस काउंटर में FII Buying देखने को मिली।
दूसरे स्टॉक के रूप में यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स टेक्नोलॉजी स्टॉक में दांव लगाया है। आज टेक महिंद्रा के शेयर में डीलर्स ने बिकवाली करवाई है। डीलर्स का कहना है कि इसमें रिजल्ट से पहले ताजा शॉर्ट देखने को मिला है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 20-25 रुपये की downside देखने को मिल सकती है। वैसे भी आज HNIs ने इस आईटी स्टॉक में बिकवाली की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)