निफ्टी 19843 के ऊपर और बैंक निफ्टी 46200 के ऊपर 15 मिनट टिके तो करें इंडेक्स में खरीदारी – अनुज सिंघल

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज के लिए बाजार पर अपनी राय बताते हुए कहा कि कोलगेट आज STOCK OF THE DAY हो सकता है। Q1 के नतीजे शानदार रहे हैं। नए मैनेजमेंट का कमाल दिख रहा है। शेयर 41x PE पर कारोबार कर रहा है। EPS CAGR 14% की दर से बढ़ रहा है। उन्होने डॉ रेड्डीज में तेजी की उम्मीद जताई है। कंपनी के नतीजे मजबूत रहे है। जेनरिक REVLIMID की बिक्री के चलते नतीजे मजबूत रहे हैं। हालांकि नतीजों से पहले शेयर काफी चल चुका है। आज के लिए सिंघल ने निफ्टी और बैंक निफ्टी पर इस प्रकार अपनी रणनीति बताई है-

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी पर राय देते हुए कहा इसमें कल जैसी स्ट्रैटेजी रखेंगे। इसमें ‘मजबूती में खरीदारी’ की राय होगी। आज पहला रजिस्टेंस 19,825 (कल का शिखर) पर देखने को मिल सकता है। आज बड़ा रजिस्टेंस 19,843 पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 19,843 के ऊपर 15 मिनट टिके तो इसमें खरीदारी करनी चाहिए।

निफ्टी में सपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि गैपअप के बाद पहला सपोर्ट 19,778 (कल के बंद भाव) पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 19,716 (कल के निचले स्तर) पर नजर आ रहा है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 19,778 का स्टॉपलॉस रखना चाहिए। कल के लॉन्ग सौदों में 19,716 का स्टॉपलॉस रखें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 19,610 का स्टॉपलॉस रखें जो कि हाल का निचला स्तर भी है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने निफ्टी बैंक पर राय देते हुए कहा कि इसमें पहला रजिस्टेंस 46,200 पर (ऑप्शन के मुताबिक) नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी में बड़ा रजिस्टेंस 46,369 (पहले के हाई लेवल) पर दिखाई दे रहा है। आज ये देखना होगा एक्सिस के नतीजों को बाजार कैसे लेता है। अगर एक्सिस हरे में ट्रेड करने लगा तो ये निफ्टी बैंक में खरीदारी का संकेत होगा। बैंक निफ्टी 46,200 के ऊपर 15 मिनट टिका तो निफ्टी बैंक में खरीदारी करें।

इंडेक्स में सपोर्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें पहला सपोर्ट 46,062 (कल के बंद भाव) पर नजर आ रहा है। इसमें बड़ा सपोर्ट 45,800 (ऑप्शन के मुताबिक और कल का निचला स्तर) पर दिखाई दे रहा है। इंट्राडे लॉन्ग सौदों में 46,062 का स्टॉपलॉस रखें। स्विंग लॉन्ग सौदों में 45,800 का स्टॉपलॉस रखें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों में 45,200 का स्टॉपलॉस रखें। निफ्टी बैंक में पोजीशनल लॉन्ग लक्ष्य 48,000 पर कायम है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *