Multibagger Stocks : स्मॉल-कैप कंपनी GNA Axles अपने शेयरधारकों को डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। बता दें कि GNA Axles एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में शानदार रिटर्न दिया है। आज शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की तेजी देखी गई और यह NSE पर 998 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2,138.38 करोड़ रुपये हो गया है।
Multibagger Stocks : तकनीकी कारणों से बोनस शेयर और डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट में बदलाव, 3 साल में 480% रिटर्न दे चुका है स्टॉक
रिकॉर्ड डेट में बदलाव
GNA Axles ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भुगतान करने के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। डिविडेंड पेमेंट की नई रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2023 है। इसने बोनस जारी करने की रिकॉर्ड तिथि भी बदल दी और नई तारीख 2 सितंबर 2023 है। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते उसने यह निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि 2,14,65,400 इक्विटी शेयरों पर 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
1:1 के अनुपात में जारी किए जाएंगे बोनस शेयर
कंपनी ने कहा कि बोनस शेयर के लिए भी रिकॉर्ड डेट में तकनीकी समस्याओं के चलते बदलाव किया गया है। इसकी तारीख को 11 अगस्त 2023 से बदलकर 2 सितंबर 2023 किया गया है। शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि उन्हें प्रत्येक 1 इक्विटी शेयर के बदले 1 इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। हालांकि, इसे पहले शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
GNA Axles के शेयरों ने पिछले एक महीने में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 36 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक यह स्टॉक 42 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 69 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 480 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है।