Senior citizens FD Rates: सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट हैं ये टैक्स सेविंग एफडी, इतना मिल रहा है ब्याज
Senior citizens Tax Saving FD Rates: अपना टैक्स बचाने और निवेश पर बेस्ट रिटर्न पाने के लिए आप भी ऑप्शन तलाश रहे हैं। बैंकों की टैक्स सेविंग Fixed Deposit स्कीम आपके काम आ सकती है। टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश भारतीय इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। सीनियर सिटीजन को भी हर साल रिटायरमेंट के बाद भी टैक्सेबल इनकम होने पर टैक्स देना होता है। रिटायरमेंट के बाद अपनी टैक्स को कम करने के लिए एफडी में निवेश करना सबसे बेस्ट है। एफडी में रेकरिंग डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है।
टैक्स सेविंग एफडी में निवेश कर बचा सकते हैं टैक्स
इन टैक्स-सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करके सीनियर सिटीजन निवेशक हर साल 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। कटौती कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन को आमतौर पर सामान्य ग्राहकों की तुलना में बैंकों से थोड़ ज्यादा ब्याज मिलता है। टैक्स सेविंग एफडी कभी भी कोई भी खोल सकता है। इन टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit – FD) पर ब्याज दरें बैंक के आधार पर अलग-अलग होती है। यहां आपको अलग-अलग बैंकों का टैक्स सेविंग एफडी पर मिल रहे ब्याज के बारे में बता रहे हैं।
एफडी के ब्याज पर टैक्स
आयकर अधिनियम की धारा 80TTB के तहत वरिष्ठ नागरिक एक फाइनेंशियल ईयर में कुल ब्याज से 50,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। यदि किसी वित्तीय वर्ष में जमा की गई ब्याज की रकम 50,000 रुपये से अधिक है तो बैंक इस पर TDS वसूलेगा। सीनियर सिटीजन इस TDS के लिए क्लेम या रिफंड फॉर्म 15H का इस्तेमाल करके वापिस ले सकते हैं।