Buzzing Stocks: इंडस टावर्स ,रेलटेल ,सोना बीएलडब्ल्यू, ल्यूपिन और अन्य स्टॉक पर फोकस

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं। जिनके आज जून तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है।  शुक्रवार को शनिवार को जिन कंपनियों के नतीजे पेश होने वाले हैं उनके स्टॉक्स में आज हलचल बनी रह सकती है। 28 जुलाई को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ इंडिया, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, मैरिको, डीसीबी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, फिनो पेमेंट बैंक, के फिन टेक्नोलॉजीस. लक्ष्मी ऑर्गेनिक , नजारा टेक्नोलॉजीस, एनएलसी इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेस, राइट्स, एसबीआई कार्ड्स, स्टार हेल्थ और यूनाइटेड ब्रूअरीज अपने नतीजे पेश करेंगे।  वहीं शनिवार को एनटीपीसी, आईडीएफसी फर्स्ट, एमसीएक्स, आईनॉक्स विंड, सोनाटा सॉफ्टवेयर और स्टोव क्रॉफ्ट अपने नतीजे पेश करें।

BEL: पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी की बढ़त के साथ 530.8 करोड़ रुपये पर रहा है। कच्चे माल की लागत घटने से EBITDA ग्रोथ मजबूत रही है। मार्जिन में 2.43% बढ़कर 18.9% पर आ गया। रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है और यह सालाना आधार पर 12.8 फीसदी बढ़ा है और 3510.8 करोड़ रुपये पर रहा है। कच्चे माल के कम खर्च से मार्जिन में दबाव पड़ा है। 8100 Cr की रिकॉर्ड ऊंचाई पर नया ऑर्डर मिला है।

LUPIN: गोवा,पीथमपुर यूनिट को वॉर्निंग लेटर का रेजॉल्यूशनमिला है। वॉर्निंग लेटर के हिसाब से उचित कदम उठाए। US FDA की आपत्ति का संतोषजनक निवारण किया। बता दें कि 6 नवबंर को US FDA ने वॉर्निंग लेटर जारी किया गया था।

Supreme Petrochem: कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 189 करोड़ रुपये से घटकर 69.3 करोड़ रुपये रहा है। आय 1,485.4 करोड़ रुपये से घटकर 1,225.1 करोड़ रुपये रहा है। वहीं EBITDA 251.7 करोड़ रुपये से घटकर 90.4 करोड़ रुपये पर आ गया है। साथ ही EBITDA मार्जिन 16.9% से घटकर 7.4% पर आ गया है।

SONA BLW: कंपनी के बोर्ड ने चेन्नई प्लांट की क्षमता विस्तार को मंजूरी दी है। क्षमता विस्तार में `99.7 करोड़ रुपये खर्च करेगी। वहीं दूसरी तरफ कंपनी की ऑर्डर बुक 21,500 करोड़ रुपये से बढ़कर `22,000 करोड़ रुपये पर रही है। FAME-II सब्सिडी में कमी से EV 2-व्हीलर का प्रोडक्शन कम हुआ। बैट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेवेन्यू ग्रोथ 13% रही।

INTELLECT DESIGN: पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 90.6 करोड़ रुपये से घटकर 68.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 615.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 639.4 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं EBITDA 136.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 147.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 22.2% से बढ़कर 23.1% पर रहा है।

Railtel: कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 48.3 फीसदी बढ़कर 38.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रेवेन्यू 24.1 फीसदी बढ़ गया । एबिटडा में 10.6 फीसदी की बढ़त रही है। एबिटडा मार्जिन 17.8 फीसदी से घटकर 15.9 फीसदी पर आ गए।

JK LAKSHMI CEMENT: मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 111 फीसदी की गिरावट के साथ 78.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कुल आय 1654 करोड़ रुपये से बढ़कर 1730 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा मार्जिन में 25.8% के मुकाबले 11.3% पर रहा है।

INDUS TOWERS: इंडस टावर का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 182 फीसदी की बढ़त के साथ 1348 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कुल आय 6897 करोड़ रुपये से बढ़कर 7076 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एबिटडा में पिछले साल के मुकाबले 31 फीसदी की बढ़त रही है।

SIEMENS/RVNL: कंपनी को कंसोर्शियम को MMRDA से ऑर्डर मिला। मुंबई मेट्रो लाइन 2B के इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए ऑर्डर मिला है। प्रोजेक्ट में सीमेंस की हिस्सेदारी 228 करोड़ रुपये और RVNLकी 149 करोड़ रुपये होगी।

Stock Market: बाजार खुलने से पहले जानें निफ्टी-बैंक निफ्टी पर आज कौन से लेवल है अहम

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *