Concord Biotech IPO: बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 4 अगस्त को खुलने वाला है। यह SBFC फाइनेंस के बाद अगले हफ्ते खुलने वाला दूसरा आईपीओ होगा। कॉनकॉर्ड बायोटेक का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फर-सेल (OFS) होगा। इसका मतलब है कि आईपीओं में कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करेगी, बल्कि कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। जानकरी के मुताबिक OFS के तहत 2.09 करोड़ इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा। इन शेयरों को हीलिक्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स (Helix Investment Holdings) की ओर से बेचा जाएगा, जो कि प्राइवेट इक्विटी फर्म क्वाड्रिया कैपिटल का एक फंड है। इसके साथ ही हीलिक्स इस कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर निकल जाएगी।
Concord Biotech का 4 अगस्त को खुलेगा IPO, राकेश झुनझुनवाला की फर्म का भी है इसमें निवेश, जानें सभी जरूरी डिटेल्स
बता दें कि कॉनकॉर्ड बायोटेक, अहमदाबाद मुख्यालय वाली एक फार्मा कंपनी है। इस कंपनी में क्वाड्रिया कैपिटल के अलावा दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज ने भी निवेश किया हुआ है। आईपीओ के लिए बोली 8 अगस्त तक लगाई जा सकेगी।
कंपनी 3 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए एक अगल से सेशन आयोजित करेगी, जिसमें वह इस फर्म में निवेश कर सकेंगे। कंपनी ने आईपीओ में 10,000 शेयरों को कर्मचारियों के लिए आरक्षित रही है।
यह भी पढ़ें- वॉरेन बफे की राह पर चले ये 2 दिग्गज भारतीय निवेशक, ₹1,210 करोड़ रुपये के शेयर करेंगे दान
कंपनी ने अपने आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित रखा गया है, जबकि 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए अलग रखा गया है।
हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स की कॉनकॉर्ड बायोटेक में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है और वह इस आईपीओ के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है। इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज के पास इस कंपनी की करीब 24.09 प्रतिशत हिस्सेदारी है। राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला ने 2004 में कॉनकॉर्ड बायोटेक में निवेश किया था।
कॉनकॉर्ड बायोटेक को इस आईपीओ से कोई पैसा नहीं मिलेगा और सारा पैसा OFS के तहत शेयर बिक्री पर रखने वाले शेयरधारकों के पास जाएगा। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 11 अगस्त को होगा। वहीं सफल निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर 17 अगस्त को क्रेडिट होंगे। स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 18 अगस्त को लिस्ट होगा।