Tomato Prices: ई-कॉमर्स मैजिकपिन ONDC के साथ मिलकर बेच रहा है 70 रुपये किलो टमाटर

बढ़ती कीमतों ने टमाटर (Tomato Prices) को अचानक आम से खास बना दिया है। देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। उत्पादक क्षेत्र में बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने टमाटर की कीमतों में वृद्धि हुई हैं। महंगाई के कारण टमाटर लोगों की थाली से गायब हो गया है। केंद्र सरकार टमाटर सहित अन्य सब्जियों की कीमत कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में, ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन ने NCCF के साथ हुए एक समझौते के तहत 70 रुपये किलोग्राम की दर से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ये टमाटर सरकार द्वारा समर्थित ONDC पर रजिस्टर्ड चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए बेचे जाएंगे। बयान के मुताबिक उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-NCR और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप (magicpin app), पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) के पिनकोड और मायस्टोर (Mystore) के जरिए टमाटर खरीद सकते हैं।

मैजिकपिन के CEO और सह-संस्थापक अंशू शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। केवल दो दिनों में दिल्ली-NCR में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर पहुंचाए गए हैं। NCCF और ONDC की पहल का मकसद चुनौतीपूर्ण समय में उपभोक्ताओं की मदद करना है।”

इस पहल के तहत एक उपभोक्ता प्रति सप्ताह अधिकतम दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकता है। बयान में कहा गया है, “केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं NCCF और NAFED पहले से ही दिल्ली-NCR और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के जरिए खुदरा उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रही हैं।”

टमाटर ने किसान को बनाया करोड़पति

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है। वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- IndiGo एयरलाइंस पर DGCA ने लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्यों

इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है। गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। उनका इरादा टमाटर के 4,000 शेष क्रेट बेचकर करीब 50 लाख रुपये की और कमाई करने का है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *