Dividend stocks : प्रति शेयर 100 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, 2 अगस्त को एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे शेयर

Dividend stocks : प्रेशर कुकर बनाने वाली भारतीय कंपनी Hawkins Cooker अपने निवेशकों को 1000 फीसदी डिविडेंड का भुगतान करने जा रही है। कंपनी के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। Hawkins सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में से एक है। इसके साथ ही यह एक मल्टीबैगर स्टॉक भी है, जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों का बंपर मुनाफा कराया है। पिछले दो दशकों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 34000 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

कई निवेशक डिविडेंड वाले स्टॉक्स में निवेश करना पसंद करते हैं। इन शेयरों में निवेश का फायदा यह है कि आप शेयर चढ़ने पर तो मुनाफा कमाएंगे ही, साथ ही डिविडेंड के जरिए भी मुनाफा कमा सकते हैं। अगर शेयरों में गिरावट आती है तो इस स्थिति में डिविडेंड से नुकसान की भरपाई हो सकती है।

शेयरधारकों को प्रति शेयर 100 रुपये का डिविडेंड

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, Hawkins Cookers ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 100 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें कहा गया है, “अगर AGM में मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड उन शेयरधारकों को देय होगा जिनके नाम 2 अगस्त 2023 को कंपनी के मेंबर्स के रजिस्टर में दिखाई देंगे।”

प्रतिशत के आधार पर डिविडेंड भुगतान 1000 फीसदी है। इस डिविडेंड के लिए 2 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है। इस दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड भी है। डिविडेंड का भुगतान 8 सितंबर 2023 तक किया जाएगा।

शेयरधारकों को अब तक कितना मिला डिविडेंड

9 अगस्त को कंपनी जून तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, हॉकिन्स ने 9 जुलाई 2001 से 22 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। FY22 में कंपनी ने 150 रुपये का डिविडेंड दिया था। FY21 में डिविडेंड भुगतान 80 रुपये प्रति शेयर था। पिछले 5 सालों में हॉकिन्स का एवरेज डिविडेंड भुगतान 820% है, जो कुल मिलाकर 82 रुपये प्रति शेयर है।

20 सालों में 34000 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न

इस स्टॉक ने पिछले 20 सालों में अपने निवेशकों को 34000 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। जुलाई 2023 में कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 19 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 6670 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 351 गुना बढ़ा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *