अदाणी समूह (Adani group) के मालिकाना हक वाली और भारत के सीमेंट उद्योग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार होने वाली अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के लिए आज 2 अगस्त को नतीजों का ऐलान कर दिया। पहली तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 643 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 639 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की स्टैंडअलोन आय 4,730 करोड़ रुपये रही जबकि इसके 4,432 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। हालांकि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली।
Ambuja Cements Q1 Results: स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना घटकर रहा 643 करोड़ रुपये, आय में हुआ इजाफा
स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना मुनाफा घटा
सालाना आधार पर देखें तो Ambuja Cements का स्टैंडअलोन मुनाफा वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में घटकर 643 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 1,052 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना स्टैंडअलोन आय में दिखा इजाफा
सालाना आधार पर Ambuja Cements की स्टैंडअलोन आय वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 4,730 करोड़ रुपये रही। जबकि कंपनी की स्टैंडअलोन आय वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 3,998 करोड़ रुपये रही थी।
कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ा
वहीं कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफा में उछाल देखने को मिला। अंबुजा सीमेंट्स ने जून 2023 तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड में मुनाफे में सालाना आधार पर 31% की बढ़ोतरी के साथ 1,135 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 865 करोड़ रुपये रहा था। वहीं Q1 में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना 9% बढ़कर 8,713 करोड़ रुपये रही।
स्टैंडअलोन EBITDA और मार्जिन बढ़ी
सालाना आधार पर देखें तो Ambuja Cements का स्टैंडअलोन EBITDA वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में बढ़कर 949 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में 686 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 17.2% से बढ़कर 20.1% रही।
पहली तिमाही के दौरान सेल्स वॉल्यूम 7.4 mt टन से बढ़कर 9.1 mt टन रहा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)