IndiGo Q1 Result : इंडिगो ने जून तिमाही में भरी ऊंची उड़ान, 3090 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

IndiGo Q1 Result : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। अप्रैल-जून तिमाही में IndiGo ने 3090.6 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा कमाया है। पिछले वित्त वर्ष (Q1FY23) की इसी अवधि में एयरलाइन ने 1064.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले एयरलाइन के मुनाफे में 236 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। FY23 की मार्च तिमाही में इसे 919.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।

जून तिमाही में 30 फीसदी बढ़ी शुद्ध बिक्री

टिकट की अधिक कीमतों और कमजोर कंपटीशन के दम पर इंडिगो ने जून तिमाही में 16,683 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री दर्ज की है। यह Q1FY23 में 12,855.3 करोड़ रुपये की बिक्री से सालाना 29.7 फीसदी अधिक है। वहीं, मार्च तिमाही के मुकाबले यह 17.8 फीसदी अधिक है।

जून तिमाही में इंडिगो का कुल राजस्व 17160.9 करोड़ रुपये रहा, जो कि अब तक किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है। कंपनी को मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, स्ट्रेटेजी के एग्जीक्यूशन और अनुकूल बाजार स्थितियों से सपोर्ट मिला है।

जून तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन

इंडिगो के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर रहे। जून तिमाही में 1,958.8 करोड़ रुपये के प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) का अनुमान था। वहीं, इस दौरान 16,743 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद जताई गई थी।

तिमाही में पैसेंजर टिकट रेवेन्यू 14,995.6 करोड़ रुपये रहा, जो 30.8 फीसदी की वृद्धि है। और सहायक राजस्व 1,548.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 20.4 फीसदी अधिक है। हालांकि, कुल खर्च 14,070.1 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा।

इंडिगो के CEO का बयान

इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, “हमने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस किया। तिमाही के दौरान सबसे अधिक संख्या में पैसेंजर्स ने एयरलाइन में सफर किया है। इससे हम जून 2023 को समाप्त तिमाही में अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व और नेट प्रॉफिट दर्ज करने में सफल रहे।”

उन्होंने आगे कहा, “इस तिमाही के दौरान हमने 500 एयरक्राफ्ट के लिए एक नया ऑर्डर दिया, जिससे हमारी बकाया ऑर्डर बुक 1000 एयरक्राफ्ट तक पहुंच गई। भविष्य के विकास के लिए हमारी स्थिति मजबूत हो गई।”

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *