Share Market: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद, निवेशकों को ₹1 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

Share Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 3 अगस्त को लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 542 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 19,400 के नीचे आ गया। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में थोड़ी खरीदारी दिखी, जिससे बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला। फार्मा और यूटिलिटी सेक्टर को छोड़कर लगभग बाकी सभी शेयरों के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में रही। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों का करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 542.10 अंक या 0.82 फीसदी लुढ़ककर 65,240.68 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 144.90 अंक या 0.74 फीसदी टूटकर 19,381.65 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के 1.01 लाख करोड़ रुपये डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 अगस्त को घटकर 302.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 2 अगस्त को 303.33 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

गिरावट इतनी तेजी थी कि सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। इसमें भी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में सबसे अधिक 0.60% की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी (NTPC), सन फार्मा (Sun Pharma), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel)के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 0.05% से लेकर 0.43% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki और L&T पर मॉर्गन स्टैनली ने जताया भरोसा, अपनी एशिया-पैसेफिक फोकस लिस्ट में किया शामिल

सेंसेक्स के 5 सबसे अधिक गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) के शेयरों में सबसे अधिक 2.40% की गिरावट रही। इसके बाद बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही और ये करीब 1.78% से लेकर 2.29% तक गिरकर बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

1,793 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,715 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,793 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,768 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 174 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 33 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *