Upcoming IPO : कल यानी 4 अगस्त को 3 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं। इन कंपनियों का आईपीओ कुल मिलाकर 1600 करोड़ रुपये का होगा। इनमें एक आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट से और दो आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ 4 अगस्त को खुलने वाले हैं उनमें बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Concord Biotech, Yudiz Solutions और Sangani Hospitals शामिल हैं। यहां हमने इन तीनों आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल दी है।
Upcoming IPO : 4 अगस्त को खुलेंगे इन 3 कंपनियों के आईपीओ, कुल 1600 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
बायोटेक्नोलॉजी कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के जरिए 1550.6 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह मेनबोर्ड सेगमेंट का इश्यू है। निवेशक इस इशूय में 8 अगस्त तक पैसे लगा सकेंगे। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 705-741 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ के तहत कंपनी के कर्मचारियों के लिए 10000 इक्विटी शेयर रिजर्व रखे गए हैं। उन्हें ये शेयर फाइनल ऑफर प्राइस से 70 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर मिलेंगे।
यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल पर बेस्ड है। दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड को इस ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसके तहत क्वाड्रिया कैपिटल समर्थित हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड अपनी पूरी 20 फीसदी हिस्सेदारी (2.09 करोड़ शेयर) बेचेगी।
SME सेगमेंट
कल खुलने वाले दो अन्य आईपीओ SME (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट से होंगे। आईटी सॉल्यूशंस और कंसल्टेंसी फर्म Yudiz Solutions का इश्यू 4 अगस्त को खुलने वाला दूसरा आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा 44.84 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ के तहत 27.17 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।
निवेशक इसमें 8 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। इसका प्राइस बैंड 162-165 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ खर्चों को छोड़कर फंड का इस्तेमाल कंपनी के अधिग्रहण, नए प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, केबलिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए किया जाएगा। इस फंड का उपयोग कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए भी किया जाएगा।
4 अगस्त को खुलने वाला तीसरा आईपीओ Sangani Hospitals का है। कंपनी का इरादा 4-8 अगस्त के दौरान 37.92 लाख इक्विटी शेयरों के पब्लिक इश्यू के जरिए 15.17 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह एक बुक बिल्डिंग SME इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड 37-40 रुपये प्रति शेयर है। इस ऑफर के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा, अस्पतालों में विस्तार के लिए फंड का इस्तेमाल करेगी।