Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : 3 अगस्त को भी बाजार में मंदड़ियों का दबदबा कायम रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच है कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स 19300 के स्तर के करीब पहुंच गया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई रिकवरी के चलते ये 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। निफ्टी की आगे की चाल तय करने में अब इस इस लेवल की अहम भूमिका हो सकती है। अगर निफ्टी 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19400-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19300 के नीचे फिसल जाता है तो फिर ये गिरावट 19160 के स्तर पर स्थित 50-day EMA तक बढ़ सकती है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 145 अंक गिरकर 19,382 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाई और लोअर लो बनाया था। साथ ही इसने बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बनाया है। बीएसई सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65241 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में तेजी आई थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19313 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19256 और 19164 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19497 फिर 19554 और 19647 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Adani Group के 10 में से 8 शेयरों में जोरदार तेजी, 3% उछला अदाणी पावर, जानें कारण

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44320 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44141 और 43851 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44900 फिर 45079 और 45369 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

साप्ताहिक आधार पर 19400 की स्ट्राइक पर 1.55 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.43 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

19300 की स्ट्राइक पर 1.09 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19300 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 40.7 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Vedanta, Godrej Consumer Products, Cummins India, Infosys और Hindustan Unilever के नाम शामिल हैं।

42 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर कल के कारोबार में 42 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें ACC, Glenmark Pharma और Aurobindo Pharma के नाम शामिल हैं।

33 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 33 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Escorts Kubota, GNFC, Navin Fluorine International, UPL और HCL Technologies के नाम शामिल हैं।

74 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 74 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Vedanta, RBL Bank, Godrej Properties, L&T Finance Holdings और Berger Paints के नाम शामिल हैं।

37 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 37 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Abbott India, Deepak Nitrite, L&T Technology Services, Eicher Motors और Marico के नाम शामिल हैं।

FII और DII आंकड़े

3 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 317.46 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1729.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

4 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), हिंदुस्तान कॉपर और पीरामल एंटरप्राइजेज F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *