Concord Biotech IPO : निवेशकों की कमजोर प्रतिक्रिया, लेकिन ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत


Concord Biotech का IPO 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। निवेशक के पास इस इश्यू में 8 अगस्त तक निवेश का मौका है। इस आईपीओ को अब तक निवेशकों की कमजोर प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह 58 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। हालांकि, ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर मजबूत संकेत मिल रहे हैं। इस बायोटेक कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 705-741 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले गुरुवार 3 अगस्त को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

NSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, Concord Biotech ने अपने IPO के तहत कुल 1,46,50,957 शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जिसके बदले में उसे अभी तक 85,05,660 शेयरों के लिए बोली मिली है। कंपनी का सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) से मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों का हिस्से को पूरा सब्सक्राइब कर लिया है। वहीं रिटेल निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों का 72 फीसदी सब्सक्राइब किया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के कोटे में कंपनी को 1 फीसदी बोली मिली है।

ग्रे मार्केट का हाल

ग्रे मार्केट में Concord Biotech के शेयरों को लेकर अच्छी-खासी डिमांड है। यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 165 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 906 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 22 फीसदी से अधिक का शानदार मुनाफा होगा।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

Concord Biotech का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल है, जिसके तहते कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों ने अपने शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। इस कंपनी में दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) ने भी निवेश किया है। कॉनकॉर्ड बायोटेक ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले गुरुवार 3 अगस्त को एंकर निवेशकों से 465 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने बताया कि उसके एंकर इश्यू में 41 निवेशकों ने भाग लिया। इन एंकर निवेशकों को 741 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 62,74,695 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। 741 रुपये, इसके शेयरों का ऊपरी प्राइस बैंड है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ के लिए न्यूनतम लॉट साइज 20 शेयर है। निवेशक 20 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, उनका अधिकतम निवेश अपर प्राइस बैंड पर 13 लॉट (260 शेयर) के लिए 1,92,660 रुपये होगा। रिटेल निवेशक आईपीओ में 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *