Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 07 अगस्त को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers:  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। फार्मा, IT शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, ऑटो इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ । पावर, मेटल, बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.23 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 65,953.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 80.30 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19,597.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा जोश

BHEL| CMP Rs 97 | आज यह शेयर 2.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी को 343.9 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. आय 7.1% बढ़कर 5,003.4 करोड़ रुपए रहा। EBITDA 14.9% बढ़कर 1,037.4 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन 20.7% रहा. पहली तिमाही में कंपनी को 15,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला। जून तक कंपनी के पास कुल 1.01 लाख करोड़ रुपए तक का ऑर्डर है।

Shipping Corp | CMP Rs 99.80 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 57.1% बढ़कर `171.6 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 17.9% घटकर 1,200 करोड़ रुपये रही है। वहीं एबिटा 21.3% की बढ़त के साथ `363.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

CAMS | CMP Rs 2,382 |आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर `76.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 10.4% बढ़कर 261.3 करोड़ रुपये रही है। वहीं एबिटा 12.7% की बढ़त के साथ `110.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Punjab and Sind Bank | CMP Rs 30 |आज यह शेयर 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बैंक का मुनाफा 25.4% घटकर 152.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि ब्याज से होने वाली 4% बढ़कर 737.6 करोड़ रुपये पर रहीहै। वहीं ग्रॉस एनपीए तिमाही दर तिमाही आधार पर 6.97% से घटकर 6.80% पर रहा है।

Paytm | CMP Rs 851 | आज यह स्टॉक बढ़त लेकर बंद हुआ। विजय शेखर शर्मा Antfin से हिस्सा खरीदेंगे। Antfin से विजय शेखर 10.3% हिस्सा खरीदेंगे। विजय शेखर RESILIENT ASSET MGMT के जरिए हिस्सा खरीदेंगे। अधिग्रहण बाद विजय शर्मा की हिस्सेदारी 19.42% हो जाएगी। डील बाद Antfin का हिस्सा घटकर 13.5% हो जाएगा। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा

Zen Technologies | CMP Rs 674 | आज यह शेयर 10 फीसदी का अपरसर्किट लेकर बंद हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल 7.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 47.1 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि कंपनी की रेवेन्यू 132.4 करोड़ रुपये और एबिटडा 68.8 करोड़ रुपये पर रहा है।

Zomato | CMP Rs 97.6 | आज यह शेयर 2.3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर पिछले लगातार पांच सत्रों की तेजी के बाद ज़ोमैटो के शेयरों ने 2.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। जोमैटो, जो अपनी लिस्टिंग के बाद से घाटे में चल रही थी , कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में पहली बार 2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। जिसके चलते आज स्टॉक 100 रुपये का स्तर पार करता नजर आया।

CE Info Systems | CMP Rs 1,586 | आज यह स्टॉक कारोबारी दिन के दौरान 52 वीक हाई छुता नजर आया। हालांकि कारोबार के अंत में स्टॉक 3.2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। दरअसल, Q1 में टू-व्हीलर EV के लिए कई ऑर्डर मिले है। हार्ले डेविडसन X440 के लिए भी ऑर्डर मिला है। FY27/FY28 में 1000 से ज्यादा का आय लक्ष्य है। FY27/FY28 में CAGR 35-40% का लक्ष्य दिया है।

Closing Bell: सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, निफ्टी 19600 के करीब हुआ बंद 

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *