LIC Q1 Results : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1299 फीसदी बढ़ा है और यह 9543 करोड़ रुपये हो गया है। इन्वेस्टमेंट पर अधिक इनकम के चलते कंपनी के मुनाफे में यह बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 682 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 30 जून तक ग्रॉस NPA 2.48 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.84 फीसदी था। कंपनी का नेट एनपीए पिछले वर्ष के बराबर ही शून्य रहा।
LIC Q1 Results : जून तिमाही में LIC को बंपर मुनाफा, कई गुना बढ़कर 9543 करोड़ रुपये पर पहुंचा आंकड़ा
इन्वेस्टमेंट से होने वाली आय में उछाल
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी की निवेश से आय अप्रैल-जून FY24 तिमाही में पिछले साल के 69,570 करोड़ रुपये से बढ़कर 90,309 करोड़ रुपये हो गई। बीमा कंपनी का पहले साल का प्रीमियम इस तिमाही में 8.3 फीसदी की गिरावट के साथ 6810 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 7429 करोड़ रुपये था। नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में LIC के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि प्रीमियम आय में गिरावट चिंता का विषय है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी। बीमा कंपनी ने जून तिमाही में 53,638 करोड़ रुपये कमाए, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 50,258 करोड़ रुपये कमाए थे।
शुद्ध प्रीमियम आय 98,362 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि में 98,351 करोड़ रुपये थी। कंपनी द्वारा शेयरधारकों के अकाउंट से फंड का ट्रांसफर 799 करोड़ रुपये से घटकर 1.48 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) पिछले वर्ष के 1397 करोड़ रुपये की तुलना में 1300 करोड़ रुपये रहा। मोहंती ने कहा कि चलकर वीएनबी मार्जिन बढ़ेगा। इसके अलावा, पंत ने कहा कि बिजनेस प्रोफाइल और टिकट साइज में बदलाव के कारण वीएनबी पर मार्जिन कम हो गया।
जून तिमाही के दौरान इंडिविजुअल सेगमेंट में कुल 32.16 लाख पॉलिसियां बेची गईं, जबकि पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 36.81 लाख पॉलिसियां बेची गई थी। एलआईसी के शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 641.60 रुपये पर बंद हुए।