दो दिनों में Alkem Labs के शेयरों में 9% से ज्यादा की गिरावट, कंपनी को डोमेस्टिक रेवेन्यू ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहने की आशंका

जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद अल्केम लैब्स (Alkem Labs) के शेयरों में पिछले दो कारोबारी सेशन में 9 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट हुई। BSE में  11 अगस्त को कंपनी का शेयर 7.86% की गिरावट के साथ 3,818.05 रुपये पर बंद हुआ। रेवेन्यू और प्रॉफिट में ग्रोथ के बावजूद निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में बिकवाली की। कंपनी के घरेलू बिजनेस में गिरावट और रेवेन्यू गाइडेंस में कमी की वजह से शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

जून तिमाही में कंपनी की इंडिया सेल्स (संबंधित तिमाही की कुल सेल्स का 65.2 पर्सेंट) सालाना आधार पर 6.7 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,901 करोड़ रुपये रहा। IQVIA के आंकड़ों के मुताबिक, इसकी सेकेंडर सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 7.6 पर्सेंट रही।

कंपनी के अंडरपरफॉर्मेंस की मुख्य वजह मॉनसून में देरी रही। खास तौर पर एक्यूट थेरेपी सेगमेंट पर इसका असर देखने को मिला। एल्केम के घरेलू रेवेन्यू में एक्यूट सेगमेंट का हिस्सा 60-65 पर्सेंट है। कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए इंडिया के अपने बिजनेस की रेवन्यू ग्रोथ का अनुमान ‘लो डबल डिजिट’ से घटाकर ‘हाई सिंगल डिजिट’ कर दिया है।

कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है, ‘कंपनी के डोमेस्टिक बिजनेस के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ मुश्किल है, लेकिन निश्चित तौर पर हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। हालांकि, हमें मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के लिए 16 पर्सेंट मार्जिन का गाइडेंस हासिल करने को लेकर पूरा भरोसा है।’

Multibagger Stocks: इस सीमेंट कंपनी ने बना दिया करोड़पति, अब कमजोर नतीजे से टूटे शेयर, खरीदने का मौका?

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने कंपनी के स्टॉक की रेटिंग को डाउनग्रेड कर होल्ड कर दिया है और इसके लिए 3,945 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। BofA ने कंपनी के शेयर को ‘अंडरपरफॉर्म’ रेटिंग दी है और इसके लिए 3,500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है, ‘फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में अल्केम की ग्रोथ सुस्त रही और दूसरी और तीसरी तिमाही में भी ऐसा ही ट्रेंड बना रहने की संभावना है। ये संकेत कंपनी की ग्रोथ और मार्जिन के लिए खतरा हैं।’

नोमूरा (Nomura) ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी है और 3,632 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जून 2023 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 124.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 286.7 करोड़ रुपये रहा है, जबकि रेवेन्यू 15.2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 2,967.7 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *