SBFC Finance IPO : शानदार सब्सक्रिप्शन के बावजूद तेजी से घटा ग्रे मार्केट प्रीमियम, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह, कितना होगा मुनाफा?


SBFC Finance IPO : नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी SBFC Finance के शेयरों की लिस्टिंग 16 अगस्त को होने की संभावना है। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम में इस आईपीओ का क्रेज तेजी के साथ घटता दिख रहा है। एक समय पर यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 70 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, जो कि आज घटकर 35-40 फीसदी के प्रीमियम पर आ गया है। इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 70.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 1025 करोड़ रुपये का यह इश्यू 3-7 अगस्त के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

क्या है GMP में गिरावट की वजह

निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया और स्टेबल एसेट क्वालिटी के साथ मजबूत बिजनेस मॉडल ऐसे फैक्टर्स हैं, जिसके चलते पिछले हफ्ते तक ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की मजबूत डिमांड थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इक्विटी मार्केट में हाल के करेक्शन इस ट्रेंड में बदलाव की प्रमुख वजह है। कुछ समय पहले निफ्टी ने 19,992 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया था। हालांकि साढ़े तीन हफ्ते से अधिक समय में, खास तौर पर 20 जुलाई के बाद इंडेक्स में लगभग 3 फीसदी की गिरावट आई है। एक्सपर्ट्स का मोटे तौर पर मानना है कि बाजार में गिरावट आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

एनालिस्ट्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पिछले हफ्ते तक एसबीएफसी ने ग्रे मार्केट में लगातार 70 फीसदी प्रीमियम के साथ ट्रेड किया, लेकिन मौजूदा हफ्ते की शुरुआत के बाद से प्रीमियम 40-45 फीसदी तक गिर गया। लिस्टिंग तक आईपीओ शेयरों की ट्रेडिंग के लिए ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल मार्केट है।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे, रिसर्च एनालिस्ट और सीनियर वीपी ने कहा, “सभी तर्कों के साथ बाजार के कमजोर मूड को देखते हुए हम फाइनल आईपीओ प्राइस पर पहले के 65-70 फीसदी के मुकाबले लगभग 35-40 फीसदी की लिस्टिंग गेन की उम्मीद करते हैं।”

मौजूदा लिस्टिंग गेन को कंपनी के आकर्षक आईपीओ वैल्यूएशन, मजबूत एंकर बुक और बेहतर फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर उचित ठहराया जा सकता है। हेम सिक्योरिटीज की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन को भी उम्मीद है कि एसबीएफसी इश्यू प्राइस से 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगी।

70.16 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

SBFC Finance का आईपीओ 3-7 अगस्त के दौरान 70.16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इश्यू को कुल 936.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 13.35 करोड़ शेयर हैं। इस इश्यू में सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने दिलचस्पी दिखाई है और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 192.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के हिस्से को 49.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.99 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 5.87 गुना बुक किया गया है।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

आईपीओ का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 प्रतिशत NII के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। SBFC Finance, एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। इसमें क्लेरमोंट ग्रुप और अर्पवुड ग्रुप ने निवेश किया है। कंपनी की योजना अपने IPO से 1,025 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 304.42 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर निवेशकों को ये शेयर 57 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए गए थे।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *