Hindustan Copper के शेयरों में आज 16 अगस्त को 6 फीसदी तक की गिरावट आई है। दरअसल, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे कमजोर रहे हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है। इस समय यह स्टॉक 5.58 फीसदी गिरकर 143.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पब्लिक सेक्टर कंपनी हिंदुस्तान कॉपर का नेट प्रॉफिट अधिक खर्चों के कारण जून तिमाही में 17.54 फीसदी घटकर 47.28 करोड़ रुपये रह गया।
Hindustan Copper के शेयर 6% लुढ़के, जून तिमाही में कमजोर नतीजों का असर
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 359.13 करोड़ रुपये से लगभग 7 फीसदी बढ़कर 384.73 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, खर्च बढ़कर 322.53 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 280.76 करोड़ रुपये था। आगे चलकर कमजोर ग्लोबल डिमांड और अमेरिकी डॉलर की चाल के कारण तांबे की कीमतों में उतार-चढ़ाव की संभावना है, हालांकि 2023 के अंत तक इनमें सुधार होने की उम्मीद है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
कंपनी में प्रमोटरों यानी भारत के राष्ट्रपति की 66.14 फीसदी हिस्सेदारी है और उसके बाद पब्लिक की 16.18 फीसदी हिस्सेदारी है। DII और FII के पास क्रमशः 15.89 फीसदी और 1.80 फीसदी शेष हिस्सेदारी है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Hindustan Copper के शेयरों में 17 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीनों में इसने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 23 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 सालों में इसने 260 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।