Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market : बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स 16 अगस्त को ब्रॉडर इंडेक्स के मामूली गिरावट के साथ खुलने के संकेत दे रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 101 अंकों के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। इससे संकेत मिलता है कि ब्रॉडर इंडेक्स आज नकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स 79.27 अंक बढ़कर 65,401 अंक पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 6.25 अंक बढ़कर 19434 के स्तर पर बंद हुआ था। पिवट प्वावाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि निफ्टी को आज 19307 पर और उसके बाद 19258 और 19178 पर सपोर्ट मिल सकता है। किसी बढ़त की स्थिति में 19466 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है। फिर 19515 और 19594 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

14 अगस्त को निफ्टी के 6 अंक बढ़कर 19434 अंक पर बंद होने के बाद गिफ्ट निफ्टी आज 101 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर इंडेक्स के मामूली गिरावट के साथ शुरुआत के संकेत दे रहा है। गिफ्ट निफ्टी वायदा 19369 अंक पर कारोबार कर रहा है।

16 अगस्त को होने वाली इन्वेस्टर मीट

डिक्सन टेक्नोलॉजीज, सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स: इन कंपनियों के अधिकारी एमके कॉन्फ्लुएंस-अनलीशिंग इंडियाज पोटेंशियल में भाग लेंगे।

वी-मार्ट रिटेल: कंपनी के अधिकारी एवेंडस स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से मिलेंगे।

राजीव जैन की फोर्ट लॉडरडेल स्थित एसेट मैनेजमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने 14 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के जरिए बिजली उत्पादक कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी में लगभग 411 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज में एक विदेशी निवेशक न्यूक्वेस्ट एशिया इन्वेस्टमेंट्स II ने 30 लाख इक्विटी शेयर या 2.46 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। ये शेयर औसतन 495.19 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए और इनकी कीमत 148.55 करोड़ रुपये थी। हालांकि, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज और प्रमुख निवेशक सुनील सिंघानिया के स्वामित्व वाले अबक्कस इमर्जिंग अपॉर्चुनिटीज फंड-1 उज्जीवन के कुछ शेयरों की खरीदारी की। उन्होंने 495.15 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 6.79 लाख शेयर और 495 रुपये प्रति शेयर औसत कीमत पर 11.5 लाख शेयर खरीदे।

उधर ढाबरिया पॉलीवुड में दिग्गज निवेशक आशीष रमेशचंद्र कचोलिया ने 5.46 लाख शेयर या 5.04 प्रतिशत शेयरधारिता खरीदी है। इसके अलावा फिनावेन्यू ग्रोथ फंड ने ढाबरिया पॉलीवुड में 55,000 शेयर, प्रतीक जैन ने 85,000 शेयर और गौरव जैन ने 60,000 शेयर खरीदे हैं। सभी चार निवेशकों ने ढाबरिया पॉलीवुड में 280.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर शेयर खरीदे हैं। हालांकि कंपनी के प्रमोटर दिग्विजय ढाबरिया इस सौदे में विक्रेता थे, जिन्होंने 7 लाख शेयर या 6.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। जून 2023 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 74.22 फीसदी हिस्सेदारी थी।

पिछले कारोबारी दिन एचपी एडहेसिव्स में भी खरीदारी होती दिखी थी। इसके चलते ये शेयर 3.46 फीसदी बढ़कर 517.4 रुपये पर पहुंच गया था। यूरोप स्थित सोसाइटी जेनरल ने एचपी एडहेसिव्स में 511 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 2 लाख शेयर या 1.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

FII और DII आंकड़े

14 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

16 अगस्त को NSE पर 9 स्टॉक गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), बलरामपुर चीनी मिल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, डेल्टा कॉर्प, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

अमेरिकी बाजार

कल अमेरिकी MARKETS में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही । चीन के कमजोर आंकड़ों ने बाजार पर दबाव बनाया है। वहीं दूसरी तरफ यूएस में बैंकों की रेटिंग घटने की आशंका ने भी मार्केट पर दबाव बनाया है। Fitch Ratings की चेतावनी के बाद JP Morgan, Wells Fargo और Bank of America जैसे फाइनेंशियलों स्टॉक्स में भी दबाव देखने को मिला। इधर चीन कंज्यूमर स्पेंडिंग, निवेश में गिरावट आई है। चीन में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। 14 साल के निचले स्तरों पर बैंक लोन पहुंचा है। चीन के एक्सपोर्ट में भी लगातार दबाव बरकरार है।

US के बैंकों की घटा सकते हैं रेटिंग

फिच रेटिंग्स ने चेतावनी देते हुए कहा कि उसे JP Morgan Chase समेत करीब दर्जनभर बड़े बैंकों की रेटिंग डाउनग्रेड करनी पड़ सकती है। एजेंसी ने जून में ही बैंकिंग इंडस्ट्री की रेटिंग डाउनग्रेड किया था। लेकिन अब एक और डाउनग्रेड के बाद उसे अपने कवरेज में शामिल 70 से ज्यादा बैंकों की रेटिंग पर विचार करना पड़ सकता है। एनालिस्ट क्रिस वोल्फ ने कहा है कि रेटिंग डाउनग्रेड को टाला नहीं जा सकता है। अगले 10 साल के लिए हम AA- की रेटिंग रह सकता है। लेकिन, इसमें यहां से भी गिरावट होती है तो इसका नुकसान उठान पड़ सकता है। पिछले हफ्ते ही Moody’s ने 10 अमेरिकी बैंकों की रेटिंग डाउनग्रेड करते हुए कहा था कि उसकी नजर कई और बड़े संस्थानों पर है।

चीन में घटी दरें

चीन में 1 साल के लोन की दर 0.15 फीसदी घटी है। 1 साल के लोन की दर घटकर 2.5 फीसदी कर दी गई है। बीते 3 साल में दरों में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिली है। अगले हफ्ते लोन प्राइम रेट में भी कटौती हो सकती है।वहीं दूसरी तरफ Zhougzhi एंटरप्राइज डिफॉल्ट के कगार पर पहुंची है। बॉन्ड का भुगतान करने से Zhougzhi एंटरप्राइज चूकी है। Zhougzhi चीन की सबसे बड़ी प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी है। Zhougzhi एंटरप्राइज 13800 करोड़ डॉलर का फंड मैनेज करती है। इस बीच कंज्यूमर स्पेंडिंग, निवेश में गिरावट आई है। चीन में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है। 14 साल के निचले स्तरों पर बैंक लोन पहुंचा है। चीन के एक्सपोर्ट में भी लगातार दबाव बरकरार है।

क्रूड ऑयल

चीन के आर्थिक आंकड़े आने के बाद मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में करीब 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। चीन के केंद्रीय बैंक PBOC की ओर से ब्याज दरों में कटौती को पर्याप्त नहीं माना जा रहा है। इसके बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स करीब 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसल चुका है। जबकि, WTI क्रूड फ्यूचर्स 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 81 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आया।

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 76.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 31,906.25 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.60 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.27 फीसदी गिरकर 16,409.63 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 18,327.38 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3,161.58 के स्तर पर दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *