हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। 25 अगस्त के कारोबार में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बिकवाली रही । वहीं मिडकैप में 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.83 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 64,886.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 19265.80 के स्तर पर बंद हुआ।
Gainers & Losers: हफ्ते के आखिरी दिन बाजार लाल निशान में हुआ बंद, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Coforge Ltd. | CMP Rs 5266.05 | आज यह स्टॉक 2.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। एसबीआई म्यूचुअल फंड, सोसायटी जनरल-ओडीआई, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, मॉर्गन स्टैनले, एशिया सिंगापुर, कोटक फंड्स-इंडिया मिडकैप फंड, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आईटी कंपनी कोफोर्ज के 2,976.5 करोड़ रुपये के 62.93 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
Engineers India Ltd. | CMP Rs 158.20 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। एक दिन बाद इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने नुमालीगढ़ रिफाइनरी (एनआरएल) में 4.37 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि इंजीनियर्स इंडिया गुवाहाटी स्थित नुमालीगढ़ रिफाइनरी के राइट्स इश्यू में 110 रुपये प्रति शेयर पर 1.26 करोड़ इक्विटी शेयरों की सदस्यता लेगा। अधिग्रहण की लागत लगभग 138 करोड़ रुपये बैठती है।
Shoppers Stop Ltd. | CMP Rs 709.05 | आज यह स्टॉक 13 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी के एमडी और सीईओ वेणु नैयर ने अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है। स्तीफे के बाद कंपनी ने होमस्टॉर के सीईओ कविंद्र मिश्रा को नया एमडी और सीईओ बना दिया है। सीईओ वेणु नैयर के इस्तीफे के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिली।
KFin Technologies Ltd. | CMP Rs 427.85 |आज यह स्टॉक 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेफरीज ने स्टॉक पर Buy रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 500 रुपये का लक्ष्य दिया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि KFin Techno एक अग्रणी खिलाड़ी है जो सूचीबद्ध कॉरपोरेट्स को म्यूचुअल फंड और जारीकर्ता समाधान प्रदान करता है।
Syrma SGS Technology Ltd. | CMP Rs 537.75 | आज यह स्टॉक 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Nuvama Institutional Equities ने स्टॉक पर “buy” रेटिंग की राय दी है और स्टॉक केलिए 760 रुपये का लक्ष्य दिया है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा है कि इसके बिजनेस मॉडल की ताकत से Syrma को वर्तमान उच्च विकास चरण से परे अपने मूल्यांकन को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
Kaynes Technology India Ltd. | CMP Rs 1984.30 | आज यह स्टॉक 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।कर्नाटक सरकार के साथ 3,750 करोड़ रुपये का करार किया। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए करार किया गया है। सेमीकंडक्टर की असेंबलिंग और टेस्टिंग के लिए यूनिट लगाएगी। कंपनी प्रिंडेट सर्किट बोर्ड के लिए भी प्लांट लगाएगी।
KPI Green Energy Ltd. | CMP Rs 923.05 | आज यह स्टॉक 6.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। GEDA (Gujarat Energy Development Agency) से 4.10 MW प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। कंपनी भरूच में 2.1 MW विंड और 2 MW का सोलर प्लांट लगाएगी।
Astra Microwave Products Ltd. | CMP Rs 377.15 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। DRDO, ISRO और DPSU से `158 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी सैटेलाइट सब-सिस्टम, एयरबोर्न रडार सप्लाई करेगी । रडार के लिए सब-सिस्टम, EW प्रोजेक्ट सप्लाई करेगी।
VST Tillers Tractors Ltd. | CMP Rs 3541.65 | आज यह स्टॉक 6.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। अमेरिका की कंपनी SOLECTRAC INC के साथ मास्टर सर्विस एग्रीमेंट किया है। इलेक्ट्रिक पावर टिलर और कृषि उपकरण डेवलप करने के लिए करार किया है।