डिबेंचर के भुगतान के लिए और समय मिलने पर 52 हफ्ते के हाई के करीब Vodafone का शेयर

वोडाफोन के शेयर 28 अगस्त को फोकस में रहे। कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 9 रुपये को पार कर गया, जो एक साल का उच्चतम स्तर है। बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 0.30 पर्सेंट की बढ़त के साथ 9 रुपये पर बंद हुआ।

दरअसल, वोडाफोन और एटीसी (ATC) के बीच 8,000 ऑप्शनल कन्वर्बिटल डिबेंचर्स (OCD) के रिडेम्प्शन की अवधि बढ़ाने को लेकर सहमति बन गई है। यह अवधि पहले OCD की पहली खेप के आवंटन की तारीख से 6 महीने तक थी, जिसे बढ़ाकर अब 18 महीने कर दिया गया है।

28 अगस्त को 8,000 OCD की पहली खेप के आवंटन के भुगतान की आखिरी तारीख थी। दोनों पक्षों में सहमति के बाद समयसीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया। कंपनी ने पिछले एक हफ्ते में 20 पर्सेंट और तीन महीने में 30 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

वोडाफोन आइडिया ने कहा था कि इस इश्यू से मिले फंड्स का इस्तेमाल ATC India की देनदारी चुकाने के लिए किया जाएगा। बाकी बची रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट गतिविधियों के लिए किया जाएगा। कंपनी बोर्ड ने जनवरी 2023 में ही इस OCD के अलॉटमेंट की मंजूरी दी थी। बीते 25 अगस्त को वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 10% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। पिछले 2 महीनों के दौरान किसी एक दिन में ये इस स्टॉक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *