Gainers and Losers: बढ़त पर बंद हुआ बाजार, 28 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

28 अगस्त के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त लेकर बंद हुए। एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.09 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 64,996.60 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,306 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Patel Engineering | CMP Rs 57 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Patel Engineering में इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पर 5% का अपर सर्किट लग चुका है। कंपनी को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी को 1818 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि जेवी के तहत ये ऑर्डर मिला है। NHPC से कंपनी को ऑर्डर मिला है

Manappuram Finance | CMP Rs 143 । आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि केरल उच्च न्यायालय ने उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीपी नंदकुमार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले को रद्द कर दिया है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 25 अगस्त, 2023 को दोनों पक्षों की अंतिम सुनवाई के बाद केरल उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 6 सितंबर, 2022 को दर्ज की गई रिपोर्ट को रद्द कर दिया।

Man Infraconstruction | CMP Rs 152 | आज यह स्टॉक 10 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मुंबई में कंपनी ने 10 एकड़ के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम करेगी । 5 साल में 4,000 करोड़ आय की क्षमता वाला रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करेगी।कंपनी मुंबई के वेस्टर्न सबर्ब में 17 लाख Sq ft कार्पेट एरिया की बिक्री करेगी।

CCL Products | CMP Rs 595 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। कंपनी के वियतनाम यूनिट में कॉफी उत्पादन रुका है। इक्विपमेंट टूटने से Ngon Coffee प्लांट में काम रुका है। CCL प्रोडक्ट्स की Ngon Coffee Company सब्सिडियरी है । वियतनाम में ब्रेकडाउन से मुनाफे पर 6-10% का असर दिख सकता है।

Indostar | CMP Rs 183 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने कॉरपोरेट लोन का बड़ा हिस्सा Phoenix ARC को बेचा है। इसमें कुछ ऐसे भी अकाउंट हैं। जिन्हें स्टेज-2 की टैगिंग मिली है और इनपर करीब 915 करोड़ रुपए का बकाया है।

Garden Reach Shipbuilder | CMP Rs 803 |आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कमर्शियल वेसेल बनाने के लिए Dempo Group के साथ करार किया । ये कमर्शियल वेसेल Dempo के गोवा और भावनगर शिपयार्ड में बनाए जाएंगे।

Vodafone Idea | CMP Rs 9 | आज यह स्टॉक 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ATC टेलिकॉम इंफ्रा के साथ करार किया है। OCDs (Optionally Convertible Debentures) रीडम्प्शन की समय सीमा बढ़ाने के लिए करार किया है। रीडम्प्शन की समय सीमा 6 महीने से बढ़ाकर 18 महीना करने पर सहमति बनी है। कंपनी को `800 Cr का OCDs रीडम्प्शन करना है।

IRCTC | CMP Rs 678 | आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, पीएसयू रेलवे कंपनी ने FY23 के लिए प्रति शेयर 2 रुपये के अतिरिक्त डिविडेंड का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद ही निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। फाइनल डिविडेंड इंस्टॉलमेंट के साथ FY23 के लिए कुल भुगतान 2 रुपये की फेस वैल्यू पर प्रति इक्विटी शेयर 5.5 रुपये है। आईआरसीटीसी ने 26 अगस्त को आयोजित अपनी 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग में अपने डिविडेंड की घोषणा की।

Paytm | CMP Rs 882 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। चीन के अरबपति जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप की इनवेस्टमेंट इकाई Antfin (Netherlands) Holding BV ने पेटीएम के शेयरों में 3.59 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। यह डील 2039 करोड़ रुपए में हुई थी। Antfin ने 895.20 रुपए प्रति शेयर के औसत भाव से 2.27 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे।वहीं दूसरी तरफ सोसयटे जेनराली और मॉर्गन स्टैनली ने Paytm में कुल 1.57 फीसदी हिस्सेदारी ली है। सोसायटे जेनराली ने पेटीएम में 59.87 लाख शेयर खरीदे हैं। जबकि मॉर्गन स्टैनली एशिया सिंगापुर ने 39.96 लाख शेयर ओपन मार्केट से खरीदे थे। दोनों कंपनियों के लिए औसत शेयर प्राइस 895.20 रुपए रहा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *