फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में दायरे में कारोबार देखने को मिला। आज सबसे ज्यादा खरीदारी केमिकल शेयरों में रही। रियल्टी, मेटल, पावर शेयरों में भी तेजी देखी गई। मगर FMCG, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 79 प्वाइंट चढ़कर 65,076 पर बंद हुआ। निफ्टी 37 प्वाइंट चढ़कर 19,343 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ट्रेंट, भेल, आरती इंडस्ट्रीज और गोदरेज प्रापर्टीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी।
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत का सस्ता ऑप्शनः Trent
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने कहा कि ट्रेंट के स्टॉक में सितंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2040 के स्ट्राइक वाली कॉल 85 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 115 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 59 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः BHEL Future
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से भेल के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 120 से 123 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 111 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 113 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का चार्ट का चमत्कार शेयरः Aarti Industries
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में आरती इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 478 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 469 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 500 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
William O’Neil के मयुरेश जोशी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Godrej Properties
William O’Neil के मयुरेश जोशी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज गोदरेज प्रॉपर्टीज के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 1642 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में बने रहने पर 1900 का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1555 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)