Gold Rate Today: रक्षाबंधन से पहले सोने के भाव में आई गिरावट, जानें देश के 12 शहरों में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Rate Today: आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को गोल्ड के भाव 59,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। 10 ग्राम गोल्ड के भाव में आज 50 से लेकर 100 रुपये तक की गिरावट आई है। राजधानी दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का रेट 59,550 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 54,600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आज चांदी में बड़ा उछाल देखने को मिला। चांदी के भाव फ्लैट रहे। एक किलो चांदी का रेट 76,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 54,500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 54,750रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में ये रहा गोल्ड रेट

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में
मुंबई 54,450 59,400
गुरुग्राम 54,600 59,550
कोलकाता 54,450 59,400
लखनऊ 54,600 59,550
बंगलुरु 54,450 59,400
जयपुर 54,600 59,550
पटना 54,500 59,450
भुवनेश्वर 54,450 59,400
हैदराबाद 54,450 59,400

ऐसे तय होते हैं सोने का भाव

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Reliance AGM में हुए ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज हुए बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *