Trade Spotlight : लक्ष्मी ऑर्गेनिक, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में अब क्या करें?

Trade Spotlight : 28 अगस्त को बाजार में पिछले 2 दिनों से चल रही गिरावट थमती नजर आई। बाजार हल्की बढ़त के साथ 19200-19250 के जोन में घूमता दिखा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में 19200-19250 का स्तर निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर निफ्टी इस सपोर्ट को कायम नहीं रख पाता तो फिर इसमें और गिरावट आएगी और ये 19000 की तरफ फिसलता दिख सकता है। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी के लिए 19400 के स्तर पर बाधा दिख रही है। अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें 19600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 40 अंक चढ़कर 19306 पर बंद हुआ था। डेली स्केल पर इसने डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। जबकि बीएसई सेंसेक्स 110 अंक उछलकर 64997 पर पहुंच गया था। कल के कारोबारी सत्रों में छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.5 फीसदी और 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

बैंक निफ्टी ने सोमवार 28 अगस्त की तेजी में अहम भूमिका निभाई थी। ये 263 अंक बढ़कर 44495 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी का प्रदर्शन कमजोर रहा था और यह 141 अंक गिरकर 30774 पर पहुंच गया था।

कल के कारोबारी सत्र में लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज और एंजेल वन में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज कल लगभग चार महीने के कंसोलीडेशन से बाहर आया था और 8.4 फीसदी बढ़कर 285.85 रुपये पर बंद हुआ था। इसने वॉल्यूम में कई गुना उछाल के साथ डेली चार्ट पर मजबूत तेजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर 220 रुपये पर पहुंच गया जो 17 नवंबर, 2021 के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

Reliance AGM में हुए ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज हुए बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

एंजेल वन भी कल 4.6 फीसदी चढ़कर 1794 रुपये पर पहुंच गया था। ये 5 जुलाई के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने कल कई दिनों के समेकन के बाद डेली स्केल पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के आशीष क्याल की ट्रेडिंग रणनीति

लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Laxmi Organic Industries): वर्तमान में ये स्टॉक ओवरबॉट जोन में दिख रहा है। ऐसे में इसमें अब कुछ करेक्शन आ सकता है। किसी करेक्शन में 280 रुपए के आसपास आने पर ही इस स्टॉक में खरीदारी करें। स्टॉक के लिए 245 रुपए पर सपोर्ट है। अगर ये सपोर्ट नहीं टूटता तो ये स्टॉक हमें 305 रुपए की तरफ जाता दिख सकता है।

फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries): अप्रैल 2022 से, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज अपवर्ड टिल्टेड चैनल में कारोबार कर रहा है। 12 जुलाई, 2023 से ही स्टॉक तेजी है। तब से अब तक इसमें लगभग 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में स्टॉक चैनल रजिस्टेंस के करीब कारोबार कर रहा है जो 222 रुपये के स्तर के आसपास आता है। इस तेजी को जारी रखने के लिए स्टॉक को इस चैनल से बाहर निकलने की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता हो फिर ये स्टॉक हमें नई तेजी पकड़ता दिख सकती है। 222 रुपए के ऊपर की क्लोजिंग स्टॉक को 240 रुपए की तरफ ले जा सकती है। नीचे की तरफ 207 रुपए पर सपोर्ट दिख रहा है।

एंजेल (Angel One) : एंजेल वन में अभी और तेजी की संभावना दिख रही है। अगर स्टॉक 1820 रुपये से ऊपर एक डेली कैंडल क्लोजिंग देने में कामयाब रहता है तो फिर ये हमें 2100 रुपये और उसके आगे भी जाता दिख सकता है। नीचे की तरफ स्टॉक के लिए 1700 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *