Jio Financial के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट, RIL AGM के बाद 10% चढ़े शेयर

Jio Financial Services : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के शेयरों में आज 30 अगस्त को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक इस समय NSE पर 231.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। हाल ही में आयोजित रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री के लिए विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करेगी। इस घोषणा के बाद निवेशकों ने इस शेयर में दिलचस्पी दिखाई है।

अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ग्लोबल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में इंश्योरेंस मार्केट में प्रवेश करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं AGM में अंबानी ने कहा, “JFS एक सहज डिजिटल इंटरफ़ेस के माध्यम से सरल लेकिन स्मार्ट लाइफ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स की पेशकश करने के लिए इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करेगा। JFS इसके लिए ग्लोबल कंपनियों के साथ साझेदारी करेगा।”

इससे पहले जुलाई में JFS ने 15 करोड़ डॉलर के शुरुआती निवेश के लिए भारत में एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी स्थापित करने के लिए यूएस-बेस्ड ब्लैकरॉक के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की थी। अंबानी ने कहा कि साझेदारी के तहत “टेक-इनेबल्ड, अफोर्डेबल और इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन ऑफर किया जाएगा।”

क्या है प्लान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जेएफएस के लिए एक लीडर ढूंढने के लिए ग्लोबल और डोमेस्टिक एग्जीक्यूटिव हेड हंटर्स के साथ बातचीत कर रहा है। अनुभवी बैंकर के वी कामथ जो जियो फाइनेंशियल के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं, एग्जीक्यूटिव नियुक्तियों पर बारीकी से नजर रखेंगे।

21 अगस्त को हुई लिस्टिंग

जेएफएस को 21 अगस्त 2023 को बीएसई पर 265 रुपये और एनएसई पर 262 रुपये पर लिस्ट किया गया है। वहीं, 20 जुलाई को आयोजित एक स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन में तय की गई कीमत 261.85 रुपये थी। लिस्टिंग के बाद स्टॉक में लगातार चार बार 5 फीसदी का लोवर सर्किट लगा और यह 202.80 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, एजीएम के बाद स्टॉक में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है और दो कारोबारी सत्रों में अब तक 9.5 फीसदी की बढ़त हुई है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *