Mid-day Mood : अच्छे ग्लोबल संकेतों को बीच दिन के हाई पर बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में

Mid-day Mood : सेंसेक्स-निफ्टी आज अपनी शुरुआती बढ़त को और आगे ले जाते नजर आए। 30 अगस्त को दोपहर 140 बजे के आसपास बाजार अपने दिन के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के दम पर बाजार आज बढ़त के साथ खुला था। कारोबारी दिन के आगे बढ़ने को साथ ही ये तेजी और आगे बढ़ती दिखी। बाजार की चौतरफा तेजी में सभी सेक्टोरल इंडेक्स गरे निशान में दिख रेह हैं। फिलहाल सेंसेक्स 309.30 अंक या 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 65385.12 पर और निफ्टी 92.90 अंक या 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 19435.55 पर दिख रहा था।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि मार्केट 50-डे एसएमए के करीब पॉजिटिव कंसोलीडेशन दिखा रहा है। तेजी को जारी रखने के लिए निफ्टी का 19380 के ऊपर जाना जरूरी है। अगर निफ्टी इससे ऊपर जाता है तो इसमें 19440-19480 का स्तर देखने को मिल सकता है।

भारत सहित सभी एशियाई बाजार जोश में

मगंलवार को अमेरिका में S&P 500 और Nasdaq अपने पिछले दो हफ्तों से ज्यादा के हाई पर बंद हुए थे। इसके चलते आज भारत सहित सभी एशियाई बाजार जोश में दिख रहे हैं। अमेरिकी लेबर मार्केट की तरफ से जॉब ओपनिंग और लेबर टर्नओवर सर्वे (जेओएलटीएस) जारी होने के बाद यह शानदार बढ़त हुई है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि जुलाई में अमेरिका में 8.827 मिलियन नई नौकरियां मिली है। इन आंकडों में लगातार तीसरे महीने गिरावट आई है। इससे ब्याज दरों में बढ़त थमते की उम्मीद बढ़ी है। इस उम्मीद को चलते ही ग्लोबल बाजार में तेजी लौटी है।

Daily Voice: अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी से जुड़े शेयरों में होगी जोरदार कमाई, फाइनेंशियल और खपत वाले शेयरों पर भी रहे नजर

स्टॉक और सेक्टर

इस तेजी के चलते आज मार्केट ब्रेड्थ भी आज तेजी वाले शेयरों की तरफ झुका दिख रहा है। लगभग 2178 शेयरों में बढ़त आई है। वहीं, 868 शेयर गिरे हैं। जबकि 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे संकेत मिल रहा है कि हर 1 गिरने वाले शेयर पर 2 स्टॉक्स में बढ़त आई है। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में मजबूती से टिके रहे हैं जिससे बाजार में तेजी को भी बल मिला है।

मेटल शेयरों में मजबूती

डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण मेटल शेयरों में मजबूत मांग देखने को मिली है। जिससे टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और वे निफ्टी 50 इंडेक्स के टॉप गेनरों में रहे हैं। इन काउंटरों में मजबूत बढ़त ने निफ्टी मेटल इंडेक्स को भी एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त दी है और ये आज सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स बना गया है।

ब्लॉक डील ने ज़ोमैटो और स्पंदना स्फूर्ति पर दिखाया असर

ज़ोमैटो में कुल 947 करोड़ रुपये की एक ब्लॉक डील हुई है। जिसके चलते ये स्टॉक को 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल में भी 35.8 लाख शेयर या 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी से जुड़ा एक बड़ा सौदा हुआ है। इसकी कुल कीमत 275.80 करोड़ रुपये है। इस डील को बाद आज ये स्टॉक लगभग 6 फीसदी फिसल गया है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव, स्मॉलकैप और मिडकैप की चमक कायम

सरकार की तरफ ये स्पष्ट किए जाने के बाद कि लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर के लिए नवीनतम मुआवजा या सब्सिडी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को नहीं जाएगा, बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल 1-2 फीसदी गिर गए हैं।

इसके सबके बावजूद, स्मॉलकैप और मिडकैप की चमक कायम है। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *