Buzzing Stocks Today: जीनस पावर, फाइव स्टार बिजनेस, इंडिया पेस्टिसाइड्स और अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

India Pesticicdes : उत्तर प्रदश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी से हरदोई में 11,461 स्क्वैयर मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी को इस जमीन अधिग्रहण का अलॉटमेंट लेटर मिल चुका है।

Mazagon Dock : युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ का आज लॉन्च होगा होगा। नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के तहत 7वां फ्रिगेट होगा। युद्धपोत ‘महेंद्रगिरी’ को मझगांव डॉक ने डेवलप किया। प्रोजेक्ट 17A के तहत 7 युद्धपोत बनने थे।

ITD Cementation: कंपनी को 3,290 करोड़ रुपये के मरीन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

Torrent Pharma : ये कंपनी Cipla के लिए जल्द ही नॉन-बाइंडिंग बोली लगा सकती है। कंपनी ने इसके लिए ड्यू-डिलिजेंस शुरू कर दिया है, जिसके बाद अगले कुछ हफ्तों में कंपनी बोली लगाने पर फैसला ले सकती है। फिलहाल बोली के लिए फंडिंग के विकल्प भी तलाश रही है। इस डील के जरिए कंपनी भारत और अमेरिकी बाजार में पकड़ बढ़ा सकेगी।

Gujarat Gas : कंपनी इंडस्ट्रियल गैस की कीमतें 2.5/scm बढ़ा दी हैं । दाम 40.83/scm से बढ़कर `43.33/scm हुए है। अगस्त में कंपनी ने दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं।

TV18/ NETWORK 18: वायकॉम 18 को BCCI के मीडिया राइट्स मिले है। 6000 करोड़ में TV और डिजिटल राइट्स खरीदे। 5 साल के लिए घरेलू, इंटरनेशनल मैच के राइट्स मिले। BCCI के साथ मार्च 2028 तक का करार किया है। 5 साल में 88 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। करार में विमेंस के इंटरनेशनल मैच भी शामिल है। 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया टूर से करार शुरु होगा। भारत में 3 वनडे मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया खेलेगी।

Sula Vineyard : इस कंपनी में फंड एक्शन देखने को मिला है। Verlinvest Asia ने कंपनी में 1.06 करोड़ शेयर बेचे हैं। खरीदारों की लिस्ट में Morgan Stanley, HDFC MF और Societe Generale का नाम है।

Genus Power : कंपनी को एडवांस मीटरिंग के लिए 2,247 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इसके तहत 24.18 लाख स्मार्ट मीटर कंपनी लगाएगी।

Five-Star Finance : आज इस स्टॉक में बड़ी ब्लॉक डील संभव है। PE निवेशक इस डील के तहत 8.8% हिस्सा बिक्री कर सकते हैं, जिसके लिए संभावित फ्लोर प्राइस 724 रुपए प्रति शेयर पर है। फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव से 6.25% डिस्काउंट पर है। इस ब्लॉक डील की कुल साइज 1,860 करोड़ रुपए है।

Medplus Health : इस कंपनी में 1.4 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील देखने को मिली है। इस डील के तहत PI Opportunities, Lavender Rose Investment ने हिस्सा बेचा है।

Stock Market:19,223 के ऊपर स्थिर होने पर ही निफ्टी में करें खरीदारी: अनुज सिंघल

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *