Buzzing Stocks Today: ल्यूपिन, हीरो मोटोकॉर्प, पीवीआर आईनॉक्स, वरोक इंजीनियरिंगऔर अन्य स्टॉक पर रखें फोकस

Buzzing Stocks Today: शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज खबरों में रहेंगे और जिन पर बाजार की नजर होगी। तो सबसे पहले उन शेयरों की बात कर लेते हैं।

खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिख सकता है हलचल

Biocon : कंपनी ने जानकारी दी है कि अमेरिका में Viatris Biosimilars कारोबार का इंटीग्रेशन पूरा किया। सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने इस कारोबार का इंटीग्रेशन पूरा किया है। 1 सितंबर 2023 से इंटीग्रेशन प्रभावी है। 70 से ज्यादा देशों में कंपनी का इंटीग्रेशन पूरा किया है

PAYTM: इंश्योरेंस कारोबार शुरू करने की योजना टाली है। किसी अन्य फाइनेंशियल कारोबार में एंट्री की योजना नही है। कंपनी का फोकस पेमेंट्स और क्रेडिट डिस्बर्समेंट पर है।

Force Motors : कंपनी ने अगस्त महीने का बिक्री अपडेट दिया है। अगस्त महीने में कुल प्रोडक्शन 3,032 यूनिट पर है. इसमें से घरेलू बिक्री 2,601 यूनिट की है। जबकि, अगस्त महीने में 675 यूनिट का एक्सपोर्ट देखने को मिला है।

TCS : टाटा ग्रुप की इस कंपनी JLR की डिजिटल यूनिट के साथ करार किया है। अगले 5 साल में इस डील की वैल्यू करीब 100 करोड़ डॉलर के पार जाने की संभावना है। टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर बनाने में TCS मदद करेगी।

Aether Industries : कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प और GIC से 900 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने ये फंड राइट्स इश्यू के जरिए जुटाया है।

PVR INOX:फिल्म ‘जवान’ दुनियाभर में करीब 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। शाहरुख खान के फिल्म की अबतक की सबसे बड़ी रिलीज होगी।

Reliance Retail : रिलायंस रिटेल ने आलिया भट्ट के ब्रांड Ed-a-mamma को खरीद लिया है। जॉइंट वेंचर के जरिए Ed-a-Mamma में 51% हिस्सा खरीदने का करार हुआ है। आलिया भट्ट का ये ब्रांड किड्स और मैटरनिटी वियर बनाने का काम करती है। दूसरी ओर रिलायंस रिटेल को QIA से 8,278 करोड़ रुपए 1% हिस्सेदारी के बदले मिले हैं।

Varroc Engineering : ये कंपनी AMP Energy SPVs में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी। इस कंपनी की महाराष्ट्र में रिन्यूएबल पावर प्लांट लगाने की योजना है।

आवास फाइनेंसियर्स : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक ने 6 सितंबर को खुले बाजार लेनदेन के जरिए से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आवास फाइनेंसियर्स में 75 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे हैं।

Dreamfox Services : स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने 507.55 रुपये के औसत भाव पर ड्रीमफॉक्स सर्विसेज में 13.06 लाख शेयर बेचे हैं। ये ड्रीमफॉक्स सर्विसेज में 2.46 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ये बिक्री कुल 66.3 करोड़ रुपये में हुई है।

Shriram Finance: इसके अलावा, स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड और न्यू वर्ल्ड फंड ने श्रीराम फाइनेंस में 884.43 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

Lupin : कंपनी ने MCCP ड्रग कंपनी और COPD फाउंडेशन के साथ करार किया है। ये करार COPD मरीजों तक दवा की पहुंच बढ़ाने के लिए किया गया है।

Hero MotoCorp: एथर इंडस्ट्रीज ने हीरो मोटोकॉर्प और GIC से 900 करोड़ रुपये जुटाए। राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाया है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *