BIG MARKET VOICES : कम्प्लीट सर्किल के गुरमीत चड्ढा से जाने कौन से स्टॉक भरेंगे दम, कहां होगी जोरदार कमाई

कम्प्लीट सर्किल (Complete Circle) के मैनेजिंग पार्टन और CIO गुरमीत चड्ढा ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि मार्केट बहुत मजबूत है। खास बात ये है कि ग्लोबल संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं फिर भी हमारे बाजार मजबूती दिखा रहे हैं। यह एक सरप्राइज है। कच्चा तेल 90 डॉलर के करीब है। अमेरिका में जो आंकड़े आ रहे हैं वो काफी मजबूत हैं। इनको देखकर लगाता है कि अमेरिका में दरों में एक और बढ़त हो सकती है। बहुत सारे पॉकेट्स में सप्लाई चेन अभी भी दुरुस्त नहीं हुई है। कैश सेगमेंट में एफआईआई खरीद के आंकड़ें भी इतने अच्छे नहीं है। इसके बावजूद हमारे बाजार जोरदार तेजी दिखा रहे है।

स्मॉल और माइक्रो कैप का वैल्यूशन हुआ महंगा, रहें सतर्क

गुरमीत चड्ढा का मानना है कि बाजार हमारी इकोनॉमी की मजबूती के दम पर तेजी दिखा रहा। सब कुछ अच्छा है लेकिन हमें थोड़ा सर्तक रहने की जरूरत है। बाजार में लार्जकैप शेयरों का वैल्यूएशन महंगा नहीं है। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटी पैक का वैल्यूएशन महंगा नहीं है। लेकिन कुछ स्मॉल और माइक्रो कैप खास कर रेलवे ओर डिफेंस सेक्टर के शेयर थोड़े महंगे हो गए हैं। इनको लेकर थोड़ा सर्तक रहने की जरूरत है। किसी भेंड़चाल में न पड़कर गुड स्टॉक पिकिंग एप्रोच अपनाएं।

पॉलीकैब में बने रहें

गुरमीत चड्ढा को हैवेल्स को मुकाबले अभी भी पॉलीकैब ज्यादा बेहतर दिख रहा है। उनका मानना है कि POLYCAB का वैल्यूएशन ज्यादा महंगा नहीं है। POLYCAB का कारोबार अच्छा है। इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है। इसके अलावा उनको कुछ टाइल्स स्टॉक काफी अच्छे दिख रहे हैं।

L&T में निवेश से बनेगा पैसा

गुरमीत को कैपिटल गुड्स स्टॉक पसंद हैं। उनका कहना है कि कैपिटल गुड्स में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। L&T को बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी को देश में बढ़ रहे कैपेक्स का फायदा मिलेगा। गुरमीत के मुताबिक L&T का वैल्यूएशन बहुत ज्यादा महंगा नहीं है।

NAZARA TECH का वैल्यूएशन महंगा

गुरमीत का कहना है कि उनको निवेश के नजरिए से पावर सेक्टर भी बहुत अच्छा दिख रहा है। देश में इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ने के साथ ही पावर की डिमांड बढ़ेगी जिसका फायदा पावर जेनरेटर कंपनियों को मिलेगा। गेमिंग में भी गुरमीत को काफी अच्छी संभावना दिखा रही है। लेकिन इसमें लंबा नजरिया रखने की सलाह है। उनका मानना है कि इस समय NAZARA TECH का वैल्यूएशन महंगा है। इनको पेमेंट स्पेस में भी अच्छे निवेश के मौके नजर आ रहे हैं।

डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ने से HDFC Bank को राहत मिलेगी

बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए ने कहा कि HDFC Bank ने अंडर परफॉर्म किया है। डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ने से HDFC Bank को राहत मिलेगी। गुरमीत को बैंकों में FEDERAL Bank, ICICI Bank पसंद हैं। उनको वैल्यूएशन के लिहाज से KOTAK से ज्यादा HDFC Bank पसंद है। इंक्रीमेंटल CRR के मोर्चे पर RBI से राहत की उम्मीद है। जिससे बैंकों को राहत मिलेगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *