Adani Group : अदाणी ने ग्रुप की दो कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई, जानिए डिटेल

Adani Group : उद्योगपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले प्रमोटर ग्रुप ने समूह की दो लिस्टेड कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। अदाणी ग्रुप कुछ रिपोर्ट्स से हुए नुकसान के बाद लगातार वापसी का प्रयास कर रहा है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार प्रमोटर ग्रुप ने अपनी प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 69.87 प्रतिशत से बढ़ाकर 71.93 प्रतिशत कर ली है। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब प्रमोटरों ने ग्रुप की प्रमुख कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है। इसके अलावा प्रमोटर ग्रुप ने Adani Ports & SEZ में अपनी हिस्सेदारी 63.06 प्रतिशत से बढ़ाकर 65.23 प्रतिशत कर दी है।

पिछले महीने भी प्रमोटर्स ने बढ़ाई थी हिस्सेदारी

पिछले महीने प्रमोटर्स ने अदाणी एंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 67.65 फीसदी से बढ़ाकर 69.87 प्रतिशत की थी। रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने खुले बाजार से अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड में लगभग एक फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और अन्य 1.2 फीसदी हिस्सेदारी इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट डीएमसीसी द्वारा खरीदी गई है। दोनों प्रमोटर ग्रुप की कंपनियां हैं।

अडाणी एंटरप्राइजेज के मामले में केम्पास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इनफिनिट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा शेयर खरीदे गए हैं। सूचना में कहा गया है कि यह हिस्सेदारी 14 अगस्त से आठ सितंबर के बीच ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में खरीदी गई है। इससे कुछ हफ्ते पहले अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी थी।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने भी खरीदी हिस्सेदारी

जीक्यूजी ने पिछले महीने बल्क डील के जरिये अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.03 प्रतिशत कर ली थी। जीक्यूजी के पास अब अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों में से पांच में हिस्सेदारी है।

उसने 16 अगस्त को अदाणी पावर में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों वर्ल्डवाइड इमर्जिंग मार्केट होल्डिंग और एफ्रो एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट्स ने 16 अगस्त को बड़े सौदे में अदाणी पावर में 8.09 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। इसमें से 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी ने खरीदी थी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद अदाणी पावर में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74.97 फीसदी से घटकर 66.88 प्रतिशत रह गई है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद गिरे थे शेयर

अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को जारी एक रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड, शेयर मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाया था, जिससे बाद ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप करीब 150 अरब डॉलर घट गया था। ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज किया था। हालांकि, अब अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में कुछ सुधार हुआ है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *