Home Loan Rate: पब्लिक सेक्टर बैंक यूको बैंक (Uco Bank) ने ग्राहकों को झटका दिया है। दरअसल, यूको बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) और ट्रेजरी बिल लिंक्ड लेंडिंग रेट (TBLR) में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इसके कारण ग्राहकों को पहले से ज्यादा EMI चुकानी होगी। ये नई दरें 10 सितंबर से लागू हो गई है। यूको बैंक के दरें बढ़ाने से ग्राहकों की होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ा जाएगी। साथ ही नए लोन पर मिलने वाला ब्याज पहले की तुलना में ज्याद होगा।
एक और सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ाया MCLR, बढ़ जाएगी कार और होम लोन की EMI
महंगे हो जाएंगे सभी तरह के लोन
एमसीएलआर और टीबीएलआर बढ़ने से बैंक से लोन लेना महंगा हो सकता है। अब आपको लोन लेने पर पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।
अब ये होंगी यूको बैंक की नई दरें
यूको बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर दर 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दी है। एक महीने की एमसीएलआर 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी गई है। 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया गया है। 6 महीने की एमसीएलआर 8.50 फीसदी से बढ़ाकर 8.55 फीसदी और 1 साल की एमसीएलआर 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दी गई है। नई ब्याज दर 10 सितंबर से लागू होगी।
ये बैंक भी बढ़ा चुके हैं MCLR
ICICI बैंक ने हाल में एमसीएलआर रेट में 5 आधार अंक (bps) का इजाफा किया है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक,ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर दर 8.40 प्रतिशत से बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गई है। आईसीआईसीआई बैंक में तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 8.50 फीसदी और छह महीने की एमसीएलआर रेट 8.85 फीसदी की हो गई है। बैंक ने एक साल के लिए एमसीएलआर को 8.90 प्रतिशत से बदल कर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सितंबर महीने में MCLR दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट रेट 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी और एक महीने की एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी हो गई है. पीएनबी में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर 8.35 प्रतिशत और 8.55 प्रतिशत है। एक साल का एमसीएलआर अब 8.60 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत और तीन साल के लिए 5 बीपीएस बढ़ोतरी के बाद 8.95 प्रतिशत है।