Chavda Infra IPO : गुजरात स्थित चावड़ा इंफ्रा का आईपीओ आज 12 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस आईपीओ को पहले दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह 6.55 गुना सब्सक्राइब हो गया है। आईपीओ को 2.89 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई हैं, जबकि ऑफर पर 44.24 लाख शेयर हैं। कंपनी ने इसके लिए 60-65 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 43.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह ऑफर 14 सितंबर को बंद हो जाएगा।
Chavda Infra IPO : खुदरा निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, 6.55 गुना सब्सक्राइब
सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 3.50 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NII) – 4.31 गुना
रिटेल इन्वेस्टर्स – 9.25 गुना
टोटल – 6.55 गुना
(Sep 12, 2023 7:09:00 PM)
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
इश्यू के तहत 66.56 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं और इसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। कंपनी गुजरात में रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में कंस्ट्रक्शन और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है।
इश्यू से होने वाली आय में से 27 करोड़ रुपये का इस्तेमाल फर्म द्वारा वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए और इश्यू खर्चों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा। कंपनी ने मार्केट मेकर के लिए 3.36 लाख इक्विटी शेयर आरक्षित किए हैं और शेष 63.2 लाख इक्विटी शेयर हिस्सा नेट इश्यू है।
नेट इश्यू साइज का आधा हिस्सा यानी 31.6 लाख शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी (9.48 लाख शेयर) हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए और शेष 35 फीसदी (22.12 लाख शेयर) हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। टोटल इश्यू पोस्ट इश्यू पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 27 फीसदी होगा।
जरूरी डेट्स
अहमदाबाद स्थित चावड़ा ग्रुप की कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 20 सितंबर तक शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। इक्विटी शेयर 22 सितंबर तक सफल निवेशकों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। आईपीओ शेड्यूल के अनुसार, इक्विटी शेयर 25 सितंबर को एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होंगे। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स मर्चेंट बैंकर है, और केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर का रजिस्ट्रार है।
कंपनी के बारे में
चावड़ा इंफ्रा साल 2012 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कॉन्ट्रैक्ट कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइडर ने 670.99 करोड़ रुपये की 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट किया है। मई 2023 तक इसमें लगभग 601.39 करोड़ रुपये की 26 चालू प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें चार कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, चार इंस्टीट्यूशनल प्रोजेक्ट्स और 18 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।