HUL पर दिग्गज ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

HUL SHARE PRICE: हिंदुस्तान लीवर (HUL) ने वॉल्यूम की बढ़ोत्तरी होने के लिए कीमतों में कटौती बरकरार रखी है। आज ये स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आया है। वैसे भी सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं। जिससे उन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और मुनाफा हो सके। आज एचयूएल के शेयर पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने अलग-अलग रणनीति अपनाई है। नोमुरा ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। जबकि मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं यूबीएस ने न्यूट्रल रेटिंग के साथ 2860 रुपये का टारगेट दिया है।

नोमुरा ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2FY24 के लिए मांग कमजोर नजर आ रही है। जीपीएम में सुधार हो सकता है लेकिन ओपीएम सुस्त रह सकती है। Q2 के कमजोर रहने की उम्मीद है। इसकी वजह ये है कि सुधार के सीमित संकेतों के साथ डिमांड अपरिवर्तित है। सालाना आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ लो सिंगल डिजिट में रह सकती है जो कि Q1 के समान होगी।

L&T Finance का शेयर 3% उछला, ब्लॉक डील के बाद चढ़ा स्टॉक, बेन कैपिटल संभावित विक्रेता

मैक्वायरी ने एचयूएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2,950 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चैनल चेक से पता चलता है कि डिमांड ट्रेंड स्थिर रह सकता है। Q2FY24 के लिए सालाना EBITDA ग्रोथ 3% और सालाना PAT ग्रोथ 7% रहने की उम्मीद है। EBITDA मार्जिन सपाट रहने की उम्मीद है। त्योहारी मांग और कीमतों में लगातार कटौती से दूसरी छमाही में वॉल्यूम में बढ़त देखने को मिलेगी।

यूबीएस ने एचयूएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2,860 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बढ़ी हुई क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा वॉल्यूम रिकवरी पर असर पड़ सकता है। क्षेत्रीय ब्रांडों से प्रतिस्पर्धा बढ़ने पर एचयूएल को अपनी बाजार हिस्सेदारी बचानी होगी। हमारा मानना है कि वॉल्यूम बरकरार रखने के लिए एचयूएल कीमतों में कटौती जारी रख सकती है। एचयूएल की निकट भविष्य में वॉल्यूम रिकवरी धीरे-धीरे होगी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *