RR Kabel IPO: खुल गया ₹1964 करोड़ का आईपीओ; पैसे लगाएं या नहीं, ब्रोकरेज का ये है रुझान


RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। आईपीओ खुलने के पहले 54 एंकर निवेशकों से यह 585.62 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। एंकर निवेशकों को कंपनी ने 1035 रुपये के भाव पर 56,58,201 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी। शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। अब ग्रे मार्केट में शेयरों के एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर 150 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

RR Kabel IPO की डिटेल्स

आरआर कबेल का 1964 करोड़ रुपये का आईपीओ 15 सितंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ में 983-1035 रुपये के प्राइस बैंड और 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 98 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। 10.8 करोड़ शेयर एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को फाइनल होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

आईपीओ के तहत 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 180 करोड़ रुपये के 17,39,130 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा बाकी 1,72,36,808 शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री होगी। इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर TPG Asia VII SF Pte Ltd बेचेगी। यह अपनी 1.29 फीसदी हिस्सेदारी घटाएगी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर राम रत्न वायर्स ओएफएस विंडो के जरिए अपने हिस्से का पूरा 13.64 लाख शेयर बेचेगी। प्रमोटर्स महेंद्रकुमार रमेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा और सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, कबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशन्स भी आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

अब नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो 136 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। 28 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक इस पर 777.3 करोड़ रुपये का आउटस्टैंडिंग कर्ज है। आईपीओ के बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

RR Kabel के बारे में डिटेल्स

आरआर कबेल का एक कारोबार वायर और केबल का है और दूसरा पंखा, लाइट, स्विच और एप्लाएंसेज जैसे FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है। जून तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से वायर और केबल की इसके कारोबार में 71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं FMEG सेगमेंट में जो रेवेन्यू हासिल हुआ, उसका 97 फीसदी हिस्सा B2C चैनल यानी कारोबारियों की बजाय सीधे उपभोक्ताओं से आया। अब कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिरकर 189.87 करोड़ रुपये पर आ गया था। उसके एक वित्त वर्ष पहले 2021-22 में इसे 213.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2021 में इसे 135.40 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020 में 122.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

पैसे लगाएं या नहीं, ब्रोकरेज की ये है राय

ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक आरआर कबेल का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क काफी तगड़ा है जिसके चलते ग्रोथ को भुनाने के लिए यह काफी मजबूत स्थिति में है। देश भर में इसके 3400 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स, 3600 डीलर्स, 1.14 लाख रिटेल्स और 2.98 लाख इलेक्ट्रिशियन्स हैं। इस प्रकार अपने पियर्स के मुकाबले ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए सबसे मजबूत है। ऐसे में वेंचुरा ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

एक और ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग ने भी इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है लेकिन सावधानी के साथ। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक मजबूत ब्रांड, विशाल प्रोडक्ट्स रेंज, प्रमाणित मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज और देश भर में फैले व्यापक नेटवर्क के दम पर घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल मार्केट की ग्रोथ को भुनाने के लिए यह दमदार स्थिति में है। कच्चे माल की कीमतों में आगे गिरावट और कारोबारी माहौल सुधरने पर इसके मुनाफे का मार्जिन और रिटर्न रेश्यो और बेहतर होगा। हालांकि ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह 47.4x TTM P/E (ट्रेलिंग ट्वे्व मंथ प्राइस-टू-अर्निंग रेश्यो) पर है जो पियर्स के मुकाबले डिस्काउंट पर है लेकिन सुस्त प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न रेश्यो के चलते यह इश्यू फुल्ली प्राइस्ड दिख रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे ‘सब्सक्राइब विद कॉशन’ रेटिंग दी है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *