Cellecor Gadgets IPO: खुल गया एक और SME का आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत


Cellecor Gadgets IPO: टीवी, मोबाईल और स्मार्ट वॉच बेचने वाली सेलेकोर गैजेट्स (Cellecor Gadgets) का आईपीओ आज खुल गया है। इस SME का 51 करोड़ रुपये का आईपीओ अगले हफ्ते बुधवार 20 सितंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। ग्रे मार्केट में एक्टिविटी की बात करें तो इसके शेयर अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 45 रुपये यानी 48.91 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर आईपीओ में निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की NSE SME पर एंट्री होगी।

Cellecor Gadgets IPO की डिटेल्स

50.77 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 20 सितंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 87-92 रुपये का प्राइस बैंड और 1200 शेयरों का लॉट फिक्स है। इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा और फिर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 28 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार स्काईलाईन फाइनेंशियल सर्विसेज है।

इस साल के मोस्ट सब्सक्राइब्ड IPO की लिस्टिंग, पहले ही दिन पैसे डबल

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 55,18,800 इक्विटी शेयर जारी करने की योजना है। इन शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ से जुड़े खर्चों को भरने में किया जाएगा।

Cellecor Gadgets के बारे में

सेलेकोर गैजेट्स 2020 में बनी थी। इसका कारोबार टीवी, मोबाईल फोन, स्मार्ट वियरेबल्स, मोबाईल एक्सेसरीज, स्मार्ट वॉच और नेकबैंड्स इत्यादि जुटाकर उनकी ब्रांडिंग कर बिक्री करना है। देश भर में इसके 1200 से अधिक सर्विस सेंटर्स और 800 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री 24 हजार से अधिक रिटेल स्टोर्स के जरिए होती है। कंपनी के सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 121.28 करोड़ रुपये से बढ़कर 264.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 2.13 करोड़ रुपये से उछलकर 7.97 करोड़ रुपये हो गया।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *