Yatra Online IPO अब तक 7% हुआ है सब्सक्राइब, रिटेल इन्वेस्टर्स दिखा रहे ज्यादा दिलचस्पी


कॉरपोरेट ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन का आईपीओ (Yatra Online IPO) शुक्रवार 15 सितंबर को खुल गया और अब तक यह 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। IPO के तहत प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है। यह IPO 5 दिन का है यानि ​20 सितंबर 2023 को बंद होगा। इस दौरान निवेशक न्यूनतम 105 शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। पहले दिन 3.09 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज वाले आईपीओ के तहत अब तक 21.91 लाख इक्विटी शेयर खरीदे जा चुके हैं। इस तरह यह इश्यू अभी तक महज 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। IPO को समर्थन देने के मामले में रिटेल इन्वेस्टर सबसे आगे रहे। उन्होंने आवंटित कोटा के 36 प्रतिशत शेयर खरीदे, जो कुल इश्यू साइज का 10 प्रतिशत है। उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) ने उनके लिए रिजर्व हिस्से के एक प्रतिशत शेयरों के लिए बोली लगाई है। यह रिजर्व भाग IPO साइज का 15 प्रतिशत है।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी तक बोली लगाना शुरू नहीं किया है। QIB के लिए IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व है। यात्रा ऑनलाइन देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। इसकी योजना IPO के माध्यम से 775 करोड़ रुपये जुटाने की है। IPO में 602 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 173 करोड़ रुपये का OFS भी रहेगा।

एंकर निवेशकों से जुटाए 348.75 करोड़

IPO लाने के पहले कंपनी ने राइट्स इश्यू जारी कर 62.01 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस दौरान कंपनी के प्रमोटर टीएचसीएल को एक रुपये फेस वैल्यू वाले 2,62,7,697 इक्विटी शेयर जारी किए थे। यात्रा ऑनलाइन ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले 14 सितंबर को एंकर निवेशकों से 348.75 करोड़ रुपये जुटाए थे। गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली, BNP पारिबा आर्बिट्रेज, सोसाइटी जेनरल, एलारा इंडिया अपॉर्च्युनिटीज फंड, व्हाइटओक कैपिटल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कुछ ऐसे निवेशक थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *