RR Kabel IPO को तगड़ा रिस्पांस, अब लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की गुंजाइश


RR Kabel IPO: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला और यह 18 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ। अब अगले हफ्ते गुरुवार 21 सितंबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होगा। अगर आपने अप्लाई किया था तो इसका अलॉटमेंट स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम (Link Intime) या बीएसई की साइट पर जाकर देख सकेंगे। अब अगर लिस्टिंग गेन की बात करें तो 108 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) के हिसाब से 1143 रुपये पर एंट्री यानी 10.43 फीसदी के लिस्टिंग गेन की उम्मीद दिख रही है। हालांकि ग्रे मार्केट लिस्टिंग का कोई पैरामीटर नहीं है और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थितियों और कंपनी की सेहत के हिसाब से शेयरों की मार्केट में एंट्री होती है।

RR Kabel IPO की डिटेल्स

आरआर कबेल का 1964 करोड़ रुपये का आईपीओ 13-15 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ के लिए 983-1035 रुपये का प्राइस बैंड और 14 शेयरों का लॉट फिक्स था। एंप्लॉयीज को 98 रुपये प्रति शेयर डिस्काउंट फिक्स था। अब सब्सक्रिप्शन की बात करें तो यह आईपीओ ओवरऑल 18.69 गुना भरा है। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 52.26 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 13.23 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.13 गुना और एंप्लॉयीज का 2.69 गुना भरा है। शेयरों का अलॉटमेंट 21 सितंबर को फाइनल होगा और शेयरों की बीएसई, एनएसई पर 26 सितंबर को मार्केट में एंट्री होगी।

EMS IPO: ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, इस भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर

आईपीओ के तहत 180 करोड़ रुपये की 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17,39,130 नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 180 करोड़ रुपये के बाकी 1,72,36,808 शेयरों की ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री हो रही है। इश्यू के तहत सबसे अधिक शेयर TPG Asia VII SF Pte Ltd बेचेगी। यह अपनी 1.29 फीसदी हिस्सेदारी घटाएगी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर राम रत्न वायर्स ओएफएस विंडो के जरिए अपने हिस्से का पूरा 13.64 लाख शेयर बेचेगी। प्रमोटर्स महेंद्रकुमार रमेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा और सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, कबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशन्स भी आईपीओ के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Zaggle Prepaid IPO: दो दिन में आधा भी नहीं भर पाया, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

अब नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो 136 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। 28 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक इस पर 777.3 करोड़ रुपये का आउटस्टैंडिंग कर्ज है। आईपीओ के बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Multibagger Stocks: ढाई रुपये के शेयर ने बनाया करोड़पति, अब फटाफट बेचने की सलाह

RR Kabel के बारे में डिटेल्स

आरआर कबेल का कारोबार दो सेगमेंट में है। एक वायर और केबल का है और दूसरा पंखा, लाइट, स्विच और एप्लाएंसेज जैसे FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है। जून तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से वायर और केबल की इसके कारोबार में 71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं FMEG सेगमेंट में जो रेवेन्यू हासिल हुआ, उसका 97 फीसदी हिस्सा B2C चैनल से आया। वित्तीय सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर गिरकर 189.87 करोड़ रुपये पर आ गया था। उसके एक वित्त वर्ष पहले 2021-22 में इसे 213.94 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वित्त वर्ष 2021 में इसे 135.40 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2020 में 122.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *