Samhi Hotels IPO : अंतिम दिन निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, QIB के दम पर 5.33 गुना सब्सक्राइब


Samhi Hotels IPO : समही होटल्स के आईपीओ को आज सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू कुल 5.33 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा निवेश क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने किया है। इश्यू को 33.30 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं, जबकि ऑफर पर 6.25 करोड़ शेयर हैं। आईपीओ के लिए 119-126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 1370 करोड़ रुपये जुटाने का है।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 8.82 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) – 1.22 गुना

रिटेल इन्वेस्टर्स – 1.11 गुना

टोटल – 5.33 गुना

(BSE, 18 Sep 2023 | 05:12:00 PM)

ग्रे मार्केट का अपडेट

ग्रे मार्केट में Samhi Hotels के शेयरों को लेकर ठंडा रिस्पॉन्स है। अनलिस्टेड मार्केट में आज यह महज 3 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 129 रुपये के भाव पर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 2.38 फीसदी का मुनाफा होगा।

SAMHI Hotels IPO की डिटेल्स

आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 27 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। नए शेयरों की बात करें तो इसके जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

SAMHI Hotels के बारे में डिटेल्स

साम्ही होटल्स का कारोबार 2010 में शुरू हुआ था। 31 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से देश के प्रमुख 14 शहरों में 31 होटल्स इसके 4801 कमरे हैं। इसके होटल्स बंगलूरु, हैदरबाद, दिल्ली एनसीआर, पुणे, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे शहरों में हैं। कोलकाता और नवी मुंबई में यह 2 होटल भी तैयार करा रही है जिसमें करीब 461 कमरे हैं। 10 अगस्त 2023 को कंपनी ने आसिया कैपिटल और ACIC SPVs को खरीद लिया जिससे 6 होटल मिले जिसमें 962 कमरे हैं और इसके अलावा नवी मुंबई में होटल के लिए जमीन भी मिली है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका घाटा लगातार कम हो रहा है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 477.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 443.25 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके बाद फिर अगले ही वित्त वर्ष 2022-23 में यह घटकर और नीचे 338.59 करोड़ रुपये पर आ गया।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *