Zaggle Prepaid IPO: आखिरी दिन मिला अच्छा रिस्पॉन्स, 12.23 गुना हुआ सब्सक्राइब


Zaggle Prepaid IPO: खर्चों से जुड़े मैनेजमेंट की सर्विसेज मुहैया कराने वाली Zaggle Prepaid Ocean Services के पहले IPO को आखिरी दिन निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह पब्लिक इश्यू 18 सितंबर को अपने साइज से 12.23 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। ऑफर साइज 1.93 करोड़ शेयरों का था, जबकि ​23.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 75 प्रतिशत हिस्सा 16.59 गुना सब्सक्राइब हुआ। उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों के लिए रिजर्व 15 प्रतिशत हिस्सा 8.36 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व 10 प्रतिशत हिस्सा 5.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। 15 सितंबर को खुला यह इश्यू दूसरे दिन तक 43 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था। पहले दिन तो यह महज 20 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ था।

IPO को एंकर निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल चुका है। इश्यू खुलने से पहले इसने 23 एंकर निवेशकों से इसने 253.52 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें मॉर्गन स्टैनले एशिया (सिंगापुर), मैथ्यूज एशिया फंड्स, कोटक इक्विटी अपॉर्च्यूनिटीज फंड और एलआईसी म्यूचुअल फंड इत्यादि शामिल हैं। एंकर निवेशकों को 1,54,58,515 शेयर जारी हुए हैं और इसमें से 50 प्रतिशत शेयर 30 दिनों तक यानि 7 नवंबर 2023 तक लॉक्ड रहेंगे और बाकी शेयरों के लॉक-इन 90 दिन यानि 2 फरवरी 2024 का है।

156-164 रुपये था प्राइस बैंड 

जैगल प्रीपेड के 563.38 करोड़ रुपये के IPO के लिए 156-164 रुपये का प्राइस बैंड और 90 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 सितंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 27 सितंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। जैगल प्रीपेड एक फिनटेक कंपनी है, जो स्पेंड मैनेजमेंट में कारोबार करती है। मार्च 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने बैंकों के साथ साझेदारी में अब तक 5 करोड़ से अधिक प्रीपेड कार्ड जारी किए हैं और इसने करीब 22.7 लाख से अधिक यूजर्स को अपनी सेवाएं दी हैं। पिछले वित्त वर्ष 2023 में इसे 22.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था और रेवेन्यू 554.58 करोड़ रुपये हासिल हुआ।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *